रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच हुई बहसबाजी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया VIDEO
Published - 26 Apr 2022, 04:44 PM

आईपीएल 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag) का खेल खत्म होने के बाद भी आक्रामक रूप देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम के लिए ऐसे समय में रन बटोरे जब राजस्थान 7 विकेट 110 रन पर गंवा चुकी थी और एक छोर को पराग संभाले हुए थे. आखिर तक क्रीज पर टिके रहने के साथ ही उन्होंने बड़े शॉट के साथ राजस्थान की पारी को फिनिश किया. लेकिन, इसके बाद रियान पराग (Riyan Parag) हर्षल पटेल उलझते हुए नजर आए. दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इससे एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
राजस्थान की पारी खत्म होने के बाद आपस में भिड़े पटेल और पराग
दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही. आज जॉस बटलर का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 8 रन पर उनकी पारी खत्म हुई. इस दबाव को आरसीबी ने बनाए रखा. हालांकि संजू सैमसन ने जरूर प्रेशर रिलीज करने की कोशिश थी लेकिन, ज्यादा देर तक वो अपनी रणनीति में सफल नहीं हो सके और विकेट दे बैठे. आज मुकाबले में हेटमायर, मिचेल पडिक्कल जैसे बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे.
इस दौरान टीम की जिम्मेदारी रियान पराग (Riyan Parag) पर थी. एक छोर से भले ही राजस्थान विकेट फेंक रही थी. लेकिन, रियान पराग दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले जमे हुए थे. उन्होंने आज मौके को अंत तक भुनाया और खराब परिस्थिति में टीम के लिए नाबाद 56 रन बनाए. आखिरी ओवर करने आए हर्षल पटेल को उन्होंने आड़े हाथ लिया और आखिर की दो गेदों पर शानदार बैक टू बैक 2 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके बाद जब पराग वापस डगआउट जाने लगे तो पीछे से हर्षल पटेल ने कुछ कहा. जिसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक हुई.
हर्षल और Riyan Parag के बीच हुई बहसबाजी
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान के लिए मैच फिनिश करने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) वापस डगआउट की ओर जा रहे थे. लेकिन, उनके सामने काफी महंगे साबित हुए हर्षल ने पीछे से शायद उन्हें स्लेज करने की कोशिश की, फिर क्या था पराग ने भी पलटकर जवाब दिया और फिर हर्षल पटेल गुस्से में उनके खिलाफ आगे बढ़कर कुछ कहते हुए दिखाई दिए. इस दौरान सिराज के साथ ही मौजूद एक और खिलाड़ी ने इस तीखी नोंकझोंक को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि दोनों के बीच वाकई किस बात को लेकर बहसबाजी हुई अभी तक इस बारे में खुलासा नहीं हो सका है.
https://twitter.com/Dhrubayogi/status/1518985437355728896?s=20&t=LD8bSysRyQ8rV6M0fJkssA
Tagged:
IPL 2022 RR vs RCB