राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले बने. वहीं दूसरी ओर रियान पराग और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी. जिस पर रियान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने बताया कि इस विवाद के पीछे की वजह क्या थी.
Riyan Parag और हर्षल पटेल के बीच हुआ था विवाद
राजस्थान ने आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. साल 2008 के बाद पहला मौका था जब ने उसने फाइनल मुकाबला खेला. लेकिन, फाइनल के खिताबी मुकाबले में गुजरात ने बाजी मार ली और राजस्थान टूर्नामेंट अपने नाम करने से चूक गई. वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेलबाज रियान पराग (Riyan Parag) और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बीच विवाद देखने को मिला था. जो इस सीजन काफी सुर्खियों में रहा था.
यह विवाद RCB vs RR के बीच 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था. राजस्थान की पारी खत्म होने के बाद रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच विवाद देखने को मिला था. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे थे. इस दौरान काफी नोकझोंक भी देखने को मिली थी.
Riyan Parag ने बताई झगड़े के पीछे की कहानी
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक देखने को मिल जाती है. जिसमें कुछ खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते है और बात हाथ से निकल जाती है. जिससे फैंस के बीच एक खराब मैसेज जाता है. क्योंकि हर खिलाड़ी खेल भावनाओं का ध्यान नहीं रखेंगे तो, कौन रखेगा.
बता दें कि आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच विवाद देखने को मिला था. जिस पर रियान पराग (Riyan Parag) ने क्रिकफिट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रियान पराग ने इस झगड़े की वजह के बारे में बताया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'पिछले साल 2021 में जब हम आरसीबी के खिलाफ मुंबई में खेल रहे थे. तब उसने मुझे आउट किया था. जब मैं चुपचाप मैदान से वापस जा रहा था तो उसने मुझे हाथ से इशारा किया चल यहां से निकल. वो मैनें होटल जा कर देखा वह मेरे दिमाद में रहा.
मैंने भी जब उसे लास्ट ओवर में मारा. तो मैंने भी उसे मुंह से कुछ नहीं कहा. बाद में मुझे हर्षल ने नहीं, सिराज ने बुलाया ओ, ओह..इधर आ. बच्चा है बच्चे की तरह रह.'