Riyan Parag GPL: रियान पराग ने तूफ़ानी बल्लेबाजी से मचाई तबाही, 231 के स्ट्राइक रेट से कूटे 148 रन

Riyan Parag GPL: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag GPL) हमेशा से ही हर सीजन में चर्चा का विषय रहते हैं। उनके आलोचकों का मानना है कि रियान को सिर्फ पक्षपात के जरिए टीम में मौका दिया जाता है। इसके अलावा उनके भीतर ऐसी कोई खास प्रतिभा नहीं है। लेकिन इन दिनों इस खिलाड़ी ने शायद अपने खिलाफ बोलने वाले क्रिकेट पंडितों की नाक में दम करने की कसम खा रखी है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचा रहे इस खिलाड़ी ने हाल ही में गुवाहटी प्रीमियर लीग में 148 रन की पारी खेल सनसनी मचा दी है।

Riyan Parag ने उड़ाया गर्दा

IPL से पहले रियान पराग का आया तूफ़ान, टी20 में ठोक डाले 262 रन, लगाए 31 छक्के

गुवाहटी प्रीमियर लीग में आज यानि 26 फरवरी को BUD CC बनाम नबज्योति क्लब मुकाबला खेला गया। इस मैच में BUD CC की ओर से खेलते हुए रियान पराग (Riyan Parag GPL) ने ना सिर्फ अपनी टीम की डूबती नईया को संभाला बल्कि विपक्षी टीम के परखच्चे भी उड़ा कर दिए। महज 10 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद रियान पराग क्रीज पर आए तो उन्होंने मुकाबले की दशा और दिशा बदल कर रख दी। उन्होंने गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए 17 छक्के और 6 चौकों की मदद से 148 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसके बूते उनकी टीम 217 रन के विशाल स्कोर पर पहुंचने में कामयाब हुई।

IPL 2023 में नजर आएंगे रियान

Assam's Riyan Parag is an IPL Crorepati Now - EastMojo

रियान पराग (Riyan Parag GPL) अब आईपीएल 2023 में भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। अभी तक भारतीय लीग में वह कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए हैं। लेकिन पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी थी। जिसके बाद उनके कौशल का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौका मिलने पर वह बेहद घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। पराग ने अबतक 47 आईपीएल मुकाबलों में 522 रन और 4 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें – 65 की औसत, 31 छक्के और सबसे ज्यादा रन, रियान पराग ने T20 लीग में उड़ाया गर्दा, तूफ़ानी बल्लेबाजी का VIDEO हुआ वायरल