65 की औसत, 31 छक्के और सबसे ज्यादा रन, रियान पराग ने T20 लीग में उड़ाया गर्दा, तूफ़ानी बल्लेबाजी का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Riyan Parag GPL: रियान पराग ने T20 लीग में मचाया कोहराम, जड़ डाले 31 छक्के, वीडियो हुआ वायरल

Riyan Parag GPL: गुवाहाटी प्रीमियर लीग (Guwahati Premier League) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी ने रियान पराग (Riyan Parag) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. वह आईपीएल 2023 के 16वें सीजन से पहले ताबड़तोड़ तरीके से रन बना रहे हैं. उन्होंने बड क्रिकेट कल्ब (BCC) की ओर से खेलते हुए बेस्ट गुहावाटी क्लब के खिलाफ 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

वहीं उन्होंने बल्लेबाजी से धमाका मचाने के बाद गेंदबाजी भी में 3 विकेट लेकर महफिल लूट लूट ली. उनके इस प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी खुश नजर आ रही है. जिसके लेकर RR ने ट्वीट किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Riyan Parag GPL: रियान पराग ने अपने प्रदर्शन से खींचा सबका ध्यान

Guwahati Premier League Guwahati Premier League

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag GPL) ने गुवाहाटी प्रीमियर लीग अपने प्रर्दशन से काफी हैरान किया है. उन्होंने  बड क्रिकेट कल्ब (BCC) की ओर से 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने सभी मुकाबलों में एक से बढ़कर एक पारियां खेली है. जिसकी वजह से उन्हें चार मैचों में से 4 बार ही मैन-ऑफ-द-प्लेयर चुना गया है.

जिसके बादउनकी फ्रंचाइंजी राजस्थान रायल्स का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसके बाद RR ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बल्ले और गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से साफ संकेत दें दिए है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन रूकने वाले नहीं है.

65 की औसत, 31 छक्के और ठोके सबसे ज्यादा रन

Riyan Parag

21 वर्षीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag GPL) का बल्ला गुवाहाटी प्रीमियर लीग में रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 65 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 262 रन ठोक डाले हैं. वह 4 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. दिलचस्प बात यह कि कि उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार रहा है. इस दौरान सबसे अधिक 31 छक्के मारे वाले खिलाड़ी है. उनके आस-पास कोई खिलाड़ी नहीं है. दूसरे नबंर पर हरदीप सिंह है. जिसके मात्र 11 सिक्स है.

यह भी पढ़े: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 साल बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

rajasthan royals Riyan Parag Guwahati Premier League