वेस्टइंडीज दौरे से पहले चमकी रियान पराग की किस्मत, फ्लॉप होने के बावजूद इस वजह से मिली टीम में एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
riyan parag got entry in duleep trophy 2023 before west indies tour

आईपीएल 2023 में पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रियान पराग (Riyan Parag)इस सीज़न अपना जलवा दिखाने में नाकाम साबित हुए थे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें काफी मौके दिए लेकिन उन्होंने हर बार निराश किया. वहीं वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले युवा खिलाड़ी  रियान पराग (Riyan Parag)की किस्मत चमक चुकी है और अब ये खिलाड़ी आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने के बाद भी इस टीम से खेलता हुआ दिखाई देगा.

दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे Riyan Parag

Riyan Parag

दरअसल वेस्टइंडीज़ दौरे से पहले युवा बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag)दिलीप ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि दिलीप ट्रॉफी का मैच 28 जून से 12 जुलाई तक बैंगलौर में खेला जाएगा. जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. दिलीप ट्रॉफी में रियान पराग को ईस्ट ज़ोन टीम का हिस्सा बनाया गया है.

देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल 2023 में फ्लॉप होने के बाद रियान पराग दिलीप ट्रॉफी में क्या कमाल कर पाते हैं?  हालांकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में असम की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इस सीज़न उन्होंने आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 7 मैच में 13 की औसत के साथ केवल 78 रन बनाए थे.

घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन

Riyan Parag

गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag)ने अंडर-19 इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैच में 32.69 की औसत के साथ 1373 रन बनाए हैं. इसके अलावा 38 लिस्ट A मैच में 38.47 की औसत के साथ 1308 रन बनाए हैं. वहीं रियान पराग ने 88 टी-20 मैच में 24.72 की औसत के साथ 1533 रनों को अपने नाम किया है.

ईस्ट ज़ोन का फुल स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीम (उप-कप्तान), शांतुन मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, इशान पोरेल

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका

Duleep Trophy 2023 indian cricket team IPL 2023 team india Riyan Parag