Riyan Parag: भारतीय खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. उनके बल्ले से रनों का अंबार देखने को मिला. जिसके बाद खबरे सामने आ रही थी कि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ उनके समर्थको को बड़ा झटका लगा. वहीं अब विश्व कप को लेकर पराग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. जिसके बाद वह अपने बयान के चलके सुर्खियों में आ गए हैं. आइए जानते हैं रियान ऐसा क्या कह दिया...
Riyan Parag ने टी20 विश्व कप 2024 पर दी प्रतिक्रिया
टी विश्व कप 2024 के लिए रियान पराग (Riyan Parag) का चयन नहीं हुआ है. जबकि आईपीएल खेलने वाले रिंकू सिंह को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है. लेकिन माना जा रहा था कि पराग का सिलेक्शन हो सकता है. वहीं अब सिलेक्ट नहीं किए जाने पर उनकी राय सामने आई है. उन्होंने भारत आर्मी से बात करते हुए कहा,
''ये हैरान कर देने वाला जवाब होगा. मैं वर्ल्ड कप देखना नहीं चहाता. बस आखिर में यह देखूंगा कि कौन जीता है और खुश हो जाऊंगा. जब मैं विश्व कप खेलूगा तो टॉप-4 टीमों के बारे में सोचूंगा''
IPL 2024 में लगाया रनों अंबार
- आईपीएल 2024 का सीजन केकेआर के नाम रहा. जिन्होंने फाइनल मुकाबले में हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया.
- राजस्थान रॉयल्स ने भी अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन क्वालिफायर में हारकर फाइनल में जगह नहीं बना सकी.
- लेकिन, RR के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया.
- रियान IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 52.09 की औसत से 573 रन बनाए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 40 चौके और 33 छक्के भी देखने को मिले.
रियान पराग को जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में जगह
- टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करना है. जहां 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
- इस दौरे पर सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है जबकि युवा प्लेयर्स की किस्मत चमक सकती है.
- जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर युवा टीम का सिलेक्शन होता है को रियान पराग का सिलेक्शन हो सकता है.
- वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL में उनका बल्ला जमकर गर्जा है. इसके अलावा उनका घरेलू क्रिकेट सीजन भी अच्छा रहा है.