पाकिस्तान के खिलाफ निकली हेकड़ी, एशिया कप में टीम इंडिया को दिलाई शर्मनाक हार, अब घरेलू क्रिकेट में लगातार 2 शतक ठोक बन रहा हीरो

Published - 01 Aug 2023, 12:17 PM

Riyan Parag flopped against Pakistan in Asia Cup scored 2 centuries in Deodhar Trophy 2023

Team India: हाल ही में श्रीलंका में एशिया कप एमर्जिंग खेला गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुँची थी. फाइनल में पाकिस्तान के तूफानी खेल के सामने टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए थे.

टीम इंडिया 40 ओवर में 224 पर सिमट गई और 128 रन के बड़े अंतर से ये मुकाबला हार गई. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में फ्लॉप रहे कई युवा खिलाड़ी देवधर ट्रॉफी में खेल रहे हैं जमकर रन बना रहे हैं. आईए फाइनल मुकाबले में फ्लॉप रहे एक ऑलराउंडर के देवधर ट्रॉफी में चमकदार प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

शतकीय पारी खेल जीरो से बने हीरो

Riyan Parag
Riyan Parag

एशिया कप एमर्जिंग के फाइनल में ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) पाकिस्तान टीम के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. जब उनकी टीम को जरूरत थी तो उन्होंने मुश्किल में भारत को बीच मजधार में छोड़ दिया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन अब देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में रियान ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं जैसा शायद उन्होंने पहले कभी नहीं किया है. ये युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से उन फैंस को हैरान कर रहा है जो उनको एशिया कप एमर्जिंग में फ्लॉप रहने पर ट्रोल कर रहे थे.

5 दिन में दो शतक लगाकर किया हैरान

Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag
Deodhar Trophy 2023-Riyan Parag

बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag) देवधर ट्रॉफी में 5 दिन के अंदर में 2 तूफानी शतक जड़ चुके हैं. 28 जुलाई को इस खिलाड़ी ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 102 गेंदों में 11 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 131 रन की पारी खेली थी साथ ही 4 विकेट भी झटके थे. अभी इस पारी को हम भूले भी नहीं थे कि 1 अगस्त को इस खिलाड़ी वेस्ट जोन के खिलाफ 68 गेंदों में नाबाद 102 रन की पारी खेल दी. रियान के प्रदर्शन में आए इस उछाल से फैंस हैरान हैं और ये पूछ रहे हैं कि आखिर ये प्रदर्शन एशिया कप एमर्जिंग के फाइनल में क्यों नहीं आया.

IPL में होते रहे हैं ट्रोल

Riyan Parag
Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) दरअसल, IPL में राजस्थान की तरफ से खेलते हैं. राजस्थान के लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन कभी भी बेहतर नहीं रहा है इसके बावजूद टीम की प्लेइंग XI में उनकी जगह हमेशा सुरक्षित रहती है. इसी वजह से उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाता है.

बता दें कि रियान पराग 2019 से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं. इस दौरान उन्हें 54 मैचों में खेलने का मौका मिला है जिसमें वे 16.22 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 600 रन बना सके हैं. उनके नाम सिर्फ 2 अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 56 रन हैं. इस साधारण प्रदर्शन के बावजूद पिछली निलामी में उन्हें आरआर ने उन्हें 3.80 करोड़ देकर खरीदा था. निलामी के समय बी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे का अजीत अगरकर ने बनाया मजाक, ऐलान की ऐसी 15 सदस्यीय टीम कि 3-0 से हारेगा भारत

Tagged:

team india East Zone Deodhar Trophy 2023 Riyan Parag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.