रियान पराग की कैच पर मचा बवाल, पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाए बेइमानी के आरोप, हरमनप्रीत कौर को भी घसीटा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Riyan Parag की कैच पर मचा बवाल, पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाए बेइमानी के आरोप, हरमनप्रीत कौर को भी घसीटा

Riyan Parag: इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging  Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच खेला गया.पाकिस्तान ए ने इस खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

लेकिन मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) पाकिस्तान फैंस के निराने पर आए. रियान ने अपने ओवर में पाक खिलाड़ी को कॉटन बोल्ड किया. जिसके बाद उनके इस कैच पर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई. आउट या नॉटआउट? फैंस इस मामले पर सोशल मीडिया पर रियान पराग को ट्रोल कर रहे हैं.

Riyan Parag के कैच पर छिड़ी बहस 

publive-image Riyan Parag

भारतीय कप्तान यश ढुल ने 28वें ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा 7वें गेंदबाज के रूप में रियान पराग (Riyan Parag) को सौंपा. जिन्होंनेअपने ओवर की पहली ही गेंद पर औमेर यूसुफ का कैच लपका. अगली गेंद पर उन्होंने कासिम अकरम को गोल्डन डक आउट किया. कासिम का कैच हर्षित राणा ने लपका. पराग ने 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया.

लेकिन पराग (Riyan Parag) ने यूसुफ का कैच अपनी ही गेंद पर लपका. यूसुफ ने सीधा शॉट खेला. पराग ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया. जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बबाल देखने को मिल रहा है.

कुछ फैंस कह रहे हैं कि यह कैच क्लियर नहीं था. पाकिस्तानी स्पोर्ट जर्नलिस्ट रियान कैच पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा कि ''कैच स्पष्ट नहीं था. बल्लेबाज को आउट देने के लिए सबूत नहीं थे. खुद गेंदबाज  को नहीं पता था कि उन्होंने कैच लिया है या नहीं'' पाकिस्तान फैंस भारत पर चीटिंग के आऱोप लगा रहे हैं, साथ ही कुछ फैंस ने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी इस मामले में घसीट कर ट्रोल करना शुरु कर दिया.

भारतीय फैंस ने लगाई क्लास

यह भी पढ़े: एशिया कप 2023 के फाइनल में रियान पराग ने दिखाया जलवा, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की तोड़ी कमर, VIDEO हुआ वायरल

Riyan Parag Emerging Asia Cup 2023 India A vs Pakistan A