शतक ठोकते ही घमंड में डूबे रियान पराग, पहले फेंका बल्ला, फिर ग्लव्स फेंक साथी खिलाड़ियों को दिखाया नीचा, वीडियो VIDEO
Published - 09 Jan 2024, 07:32 AM

भारतीय बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। पिछले कई महीनों से उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ रहा है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के बाद अब वह रणजी ट्रॉफी 2024 में वह धमाल मचा रहें। वहीं, छत्तीसगढ़ के साथ खेले गए मैच में रियान पराग ने तूफ़ानी पारी खेली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने रनों की झड़ी लगा दी। इस दौरान रियान पराग (Riyan Parag) शतक भी लगाया, जिसका जश्न उन्होंने अनोखे अंदाज में मनाया।
Riyan Parag शतक जड़ने के बाद घमंड में हुए चूर
रियान पराग (Riyan Parag) ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने शतकीय पारी खेली। रियान पराग ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने ऐसा सेलिब्रेशन किया कि क्रिकेट फैंस भड़क गए।
दरअसल, शतक लगाने के बाद रियान पराग ने इशारों में कहा कि कोई भी उसके स्तर पर नहीं है, वह सभी से ऊपर हैं। इस दौरान उन्होंने सेंचुरी ठोकने के बाद बल्ला तो फेंका ही साथ ही ग्लव्स फेंक कर साथी खिलाड़ियों को नीचा दिखाते हुए भी नजर आए। इस वीडियो को देखकर कुछ भी साफतौर से नहीं कहा जा सकता। लेकिन रियान पराग के हाव-भाव देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो खुद को बेस्ट मानते हैं।
— Riyan Paragg (@ParagRiyan) January 8, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
पहले भी ऐसे सेलिब्रेट कर चुके हैं Riyan Parag
गौरतलब है कि रियान पराग (Riyan Parag) पहली बार ऐसे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी 2023 दौरान भी उन्होंने अर्धशतक जड़ने के बाद इस अंदाज में जश्न मनाया था। हालांकि, उस समय भी उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। बंगाल के साथ खेले गए एक मैच में 31 गेंदों पर 50 रन जड़ने के बाद यूं सेलिब्रेट किया था।
मैच की बात की जाए तो रियान पराग ने 87 गेंदों पर 155 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के निकलें। इस बीच उन्होंने 56 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया और इस टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर