लगातार 7 फिफ्टी जड़कर घमंड में चूर हुए रियान पराग, सरेआम बंगाल के खिलाड़ियों को दिखाया नीचा, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
40 छक्के-29 चौके, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 21 साल के विराट कोहली मचाया कोहराम, 510 रन ठोक गेंदबाजों को किया तबाह

Riyan Parag: देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में असम के युवा खिलाड़ी रियान पराग अपना जबरदस्त फॉर्म दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित हो रहे हैं. इस टूर्नामेंट के प्री-मैच फाइनल मैच में पराग ने बंगाल के खिलाफ अर्धशतक लगाया. इस टूर्नामेंट में यह उनका लगातार 7वां अर्धशतक है. हालांकि, अर्धशतक लगाने के बाद उनका जश्न चर्चा में आ गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अर्धशतक लगाने के बाद Riyan Parag ने मनाया जश्न

 Riyan Parag, syed mushtaq ali trophy 2023

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें असम के कप्तान रियान पराग बंगाल के खिलाफ 50 रन बनाने के बाद जश्न मना रहे हैं. इस दौरान नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हाथ के इशारे से कह रहे हैं कि यहां सभी खिलाड़ी उनके स्तर के नहीं हैं. मैं उनसे बहुत ऊपर हूं. असम के 23 साल के खिलाड़ी के इस इशारे को काफी नकारात्मक नजरिये से देखा जा रहा है. मानो अर्धशतक लगाने के बाद वह काफी घमंडी हो गए हों. पूरी झलक नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।

यहां देखें वीडियो -

इसी वजह से ऐसा जश्न मनाया

riyan parag , syed mushtaq ali trophy 2023 , team india

जानकारी के लिए बता दें कि रियान पराग (Riyan Parag) के इस तरह के जश्न पर समीर अल्लाना नाम के सोशल मीडिया हैंडलर ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि एक जाने-माने घरेलू कमेंटेटर ने असम के पूर्व खिलाड़ियों को बंगाल के पूर्व खिलाड़ियों की तुलना में दोयम दर्जे का नागरिक बताया. तो उसके जवाब में पराग ने बंगाली खिलाड़ियों को देखकर ऐसे मनाया जश्न है .

रियान पराग ने खेली तूफानी पारी

रियान पराग (Riyan Parag)की पारी की बात करें तो उन्होंने अपने 8वें मैच में बंगाल के खिलाफ अर्धशतक लगाया. इस टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार 7वीं अर्धशतकीय पारी थी. उनकी बदौलत असम बंगाल के खिलाफ मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रहा. वह क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रही. इस मैच में पराग ने 31 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. इसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे. पराग ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और दो विकेट लिए. खिलाड़ी ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम में हुआ बड़ा उलटफेर, इस 33 साल के खिलाड़ी को सौंपी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी

Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023