भारत का दूसरा पृथ्वी शॉ बनने की राह पर चल पड़ा ये खिलाड़ी, लड़कीबाजी जैसी खराब आदतों के चलते करियर बर्बाद

author-image
Alsaba Zaya
New Update
भारत का दूसरा Prithvi Shaw बनने की राह पर चल पड़ा ये खिलाड़ी, लड़कीबाजी जैसी खराब आदतों के चलते करियर बर्बाद

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों भारतीय टीम से कोसों दूर हैं. एक समय था जब इस खिलाड़ी की चर्चा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही थी. शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के साथ भी होने लगी थी. लेकिन शॉ ने क्रिकेट पर अपना ध्यान कम कर दिया और पर्सनल लाइफ में काफी बीज़ी हो गए. अब भारत का एक और उभरता हुआ सितारा भी शॉ की राह पर चल चुका है. ऐसे में इस खिलाड़ी का हाल पृथ्वी शॉ की तरह हो सकता है.

Prithvi Shaw का डाउनफॉल

  • कई क्रिकेट इस बात की भविष्यवाणी कर चुके थे कि पृथ्वी (Prithvi Shaw)भारत के लिए तोनों ही फॉर्मेट में लंबे समय तक खेलेंगे. अंडर 19 विश्व कप और घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाने के बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका भी मिल गया.
  • लेकिन इस दौरान शॉ क्रिकेट पर अधिक ध्यान न देकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे. वे अपनी गर्लफ्रेंड नीधि तपाड़िया के साथ इवेंट में अधिक स्पॉट होने लगे.
  • कई बार उन्हें विदेशों में भी एक साथ देखा गया है. ऐसे में शॉ को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा, जब उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया.

शॉ की राह पर एक और खिलाड़ी

  • रियान पराग (Riyan Parag)भी अब पृथ्वी शॉ की राह पर निकल चुके हैं. दरअसल हाल ही में रियान आईपीएल 2024 के बाद फैंस के साथ लाइव चैट का हिस्सा बने थे.
  • जिसमें पराग के डेस्कटॉप की सर्च हिस्ट्री में बॉलिवुड की अभिनेत्रियों को हॉट नाम से सर्च किया गया था. ऐसे में पराग भी अब क्रिकेट छोड़ कर अपनी पर्सनल लाइफ को अधिक समय दे रहे हैं.
  • बॉलवुड अदाकराओं की ओर बढ़ती उनकी रुची पराग के करियर के लिए खतरा बन सकती है पराग और शॉ ने भारत के लिए एक साथ अंडर-19 विश्व कप 2017 में हिस्सा लिया था.

आईपीएल 2024 में मचाया कोहराम

  • राजस्थान रॉयल्स की ओर से हिस्सा बने पराग ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से समां बांध दिया. उन्होंने खेले गए 15 मैच में 52.09 की शानदार औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है.
  • इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी अपने नाम किया. उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका मिल सकता है

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का करियर बर्बाद करने में लगे हुए हैं रोहित शर्मा, बार-बार एक गलती दोहरा किंग कोहली के लिए खड़ी कर रहे हैं मुसीबत

Prithvi Shaw team india Riyan Parag IPL 2024