New Update
रियान पराग (Riyan Parag) का IPL 2024 के 9वें मुकाबले में कोहराम देखने को मिला. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ नाबाद 45 गेंदों में 84 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है. अगर रियान पराग को भारतीय टीम के लिए चुना जाता है तो इन 3 ऑल राउंडर्स का करियर खतरे में पड़ सकता है. आइए जानते हैं उन तीन प्लेयर्स के बारे में...
1. हार्दिक पांड्या
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडरों में से एक हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से वह लगातार इंजरी का शिकार हो रहे हैं.
- वनडे विश्व कप 2023 में पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा था.
- साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ. लगातार इंजरी के चलते पांड्या का करियर प्रभावित हो रहा है.
- वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग (Riyan Parag) को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है तो पांड्या के लिए टीम में बना रहना मुश्किल हो सकता है.
2. अक्षर पटेल
- टीम इंडिया में बापू के नाम से मशहूर स्पिन ऑल राल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) लगातार मौके मिल रहे हैं.
- अक्षर पटेल बॉलिंग और बैटिंग में टीम इंडिया को संतुलन प्रदान करते हैं. उन्हें इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था.
- लेकिन, फ्लॉप साबित हुए. वहीं रियान पराग (Riyan Parag) लाल बॉल के मंझे हुए खिलाड़ी हैं.
- उन्होंने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में 29 मैचों में 50 विकेट भी चटकाए हैं जो टीम इंडिया में मौका मिलने पर अक्षर पटेल का करियर बर्बाद कर सकते हैं. इन दिनों रियान आईपीएल 2024 में बल्ले से अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
3. वाशिंगटन सुंदर
- बाए हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. वह लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.
- उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए आखिरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था.
- सुंदर को हार्दिक या जडेजा के बाहर होने पर टीम में सिलेक्ट किया जाता है. वहीं अगर रियान पराग (Riyan Parag) की बतौर ऑल राउंडर टीम इंडिया में एंट्री हो जाती है तो वाशिंगटन सुंदर के लिए हमेशा के लिए भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रियान पराग की अचानक चमकी किस्मत, टीम इंडिया में इस दिन करेंगे डेब्यू! इस भारतीय दिग्गज ने किया ऐलान