रणजी में शतक ठोकने का रियान पराग को मिला शानदार तोहफा, अचानक श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में मिला पहला मौका!
Published - 09 Jan 2024, 07:51 AM

Riyan Parag: आईपीएल 2024 (IPL 2024) पहले रणजी ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. असम की ओर से खेल रहे 22 साल के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) छत्तीसगढ़ के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने रणजी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी 155 रनों की धमाकेदार पारी से टीम इंडिया में जगह पाने के लिए दरवाजे तोड़ दिए हैं. चयनकर्ता रियान पराग को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाला टी20 सीरीज में शामिल कर सकते हैं.
रणजी में Riyan Parag ने खेली ऐतिहासिक पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Riyan-Parag-hits-155-runs-on-87-balls-against-chhattisgarh-in-Ranji-Trophy-1024x521.png)
रणजी ट्रॉफी 2024 में असम और छत्तीसगढ़ का आमना-सामना हुआ. जिसमें असम की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 159 परों पर ही ढेर हो रही थी. फोलोऑन पर खेल रही असम की टीम के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने कमाल कर दिया.
उन्होंने 87 गेंदों पर 155 रनों की धमाकेदार पारी खेल दी. उनकी इस पारी में चौको से ज्यादा 12 छक्के देखने को मिले. इस दौरान 11 चौके भी लगाए. बता दें कि उन्होंने रणजी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अफने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम था. जिन्होंने झारखंड के खिलाफ सिर्फ 48 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी.
श्रीलंका के खिलाफ हो रियान पराग की टीम इंडिया में एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Riyan-Parag-3-1-1024x577.jpg)
रियान पराग (Riyan Parag) एक टैलेंटेड प्लेयर है. उन्होंने भारत के हर एक प्लेटफॉर्म पर रन बनाकर दिए है. चाहें वह घरेलू क्रिकेट या फिर डोमेस्टिक क्रिकेट, इन सभी फॉर्मेट में उनके बल्ले से दनादन रन निकले हैं. उन्होंने सयैद मुश्ता अली में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 मुकाबलों में से 6 मैचों में अर्धशकीय पारी खेली. वहीं अब रणजी में उनका बल्ला आग उगल रहा है. रियान के टी20 प्रारुप में शानदार आंकड़े हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के बादभा रत और श्रीलंका (IND vs SL 2024) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें चयनकर्ता सीनियर प्लेयर को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दें सकते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में रियान को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्हें काफी लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़े: विराट कोहली की T20 टीम में एंट्री से बर्बाद हुआ इस बल्लेबाज का करियर, बनने वाला था भारत का कप्तान!
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर