टीम इंडिया का अगला Yuvraj Singh बनेगा यह युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर सबसे पहले कराएंगे डेब्यू
टीम इंडिया का अगला Yuvraj Singh बनेगा यह युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर सबसे पहले कराएंगे डेब्यू

Yuvraj Singh: 10 जून साल 2019 को पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने संन्यास का ऐलान किया था. लगभग 20 सालों तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले युवराज का करियर शानदार रहा. आज उनका शुमार भारत के सफल क्रिकेटरों में किया जाता है. भारत के लिए 304 वनडे मुकाबले खेलने वाले युवी की कमी आज भी भारतीय टीम में कोई नहीं पूरी कर पाया है.

हालांकि आईपीएल 2024 में एक खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि वे आने वाले दिनों में युवराज सिंह (Yuvraj Singh)की कमी को भारतीय टीम में पूरा कर सकता है. अगर गौतम गंभीर भारतीय हेड कोच बनते हैं तो इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

भारत का दूसरा Yuvraj Singh बन सकता है ये खिलाड़ी

  • आईपीएल 2024 में इस बार कई नए खिलाड़ी उभर कर सामने आए, जिन्होंने अपने खेल से दुनिया भर में पहचान बनाई.
  • इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag)का भी नाम शामिल हुआ, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए कमाल कर दिया.
  • वे लगभग सभी मुकाबले में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे. साथ ही कई फंसे हुए मुकाबले को राजस्थान की झोली में डाला. बल्लेबाज़ी विभाग में तो उनका शो काफी हिट रहा. लेकिन गेंदबाज़ी करने का उन्हें अधिक मौका नहीं मिला.

ऐसा रहा आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

  • पराग आईपीएल 2024 से पहले लगातार 5 सालों तक फ्लॉप साबित हुए. लेकिन आईपीएल 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से खूब रंग जमाया.
  • उन्होंने 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 149.22 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है.
  • पराग के बल्ले से इस सीज़न 4 अर्धशतक भी निकले. पराग भी युवराज की तरह ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. अगर उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलता है तो वे युवराज (Yuvraj Singh)की तरह ही अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं.

मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

  • दरअसल इन दिनों भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए अमेरिका पहुंची हुई है. हालांकि पराग को विश्व कप में मौका नहीं मिल सका. लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जानी है.
  • माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में रियान पराग को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है. चयन समिती उन खिलाड़ियों को मौका देगी, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में पराग इस मामल में अव्वल नंबर पर आते हैं.

ये भी पढ़ें: “पिछले 10 सालों में मेरे साथ…” T20 विश्व कप 2024 के दौरान संजू सैमसन का छलका दर्द, टीम इंडिया को लेकर कही बड़ी बात