टीम इंडिया को मिला ग्लेन मैक्सवेल के टक्कर का खिलाड़ी, हर मैच में मचा रहा है तबाही, कई गेंदबाजों का बर्बाद कर चुका है करियर 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
riyan parag can become next glenn maxwell for team india

Glenn Maxwell: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक अद्भुत और ऐतिहासिक पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को अविश्वनिय जीत दिलाई. 292 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 91 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर संकट में थी. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 128 गेंदों पर नाबाद  201 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 19 गेंद पहले 3 विकेट से जीत दिला दी. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके लगाए. इस पारी के बाद हर टीम ये सोच रही है कि काश उसके पास भी ग्लेन मैक्सवेल जैसा खिलाड़ी होता. टीम इंडिया (Team India) को एक ऐसा खिलाड़ी जल्द मिलने वाला है.

ये खिलाड़ी बन सकता है भारतीय मैक्सवेल

Riyan Parag Riyan Parag

भारतीय क्रिकेट टीम को भी एक ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) मिल गया है जो घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से धूम मचा रहा है. इस खिलाड़ी ने पिछले 6 महीने के दौरान अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी भविष्य का सुपरस्टार है और जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकता है. हम बात कर रहे हैं रियान पराग (Riyan Parag) की. रियान मैक्सवेल की तरह गेंद और बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.

घरेलू क्रिकेट में गूंज रहा है रियान पराग का नाम

Riyan Parag Riyan Parag

जिस तरह ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया की तकदीर बदली रियान पराग (Riyan Parag) घरेलू क्रिकेट में असम की वैसी ही तकदीर बदल रहे हैं.  इस साल रियान पराग बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हाल में संपन्न टी 20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी घरेलू सीरीज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 510 रन बनाकर पराग टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे.

उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 11 विकेट भी झटके. मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले वनडे फॉर्मेट की देवधर ट्रॉफी खेली गई थी और इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रियान पराग ही थे. उनके बल्ले से 5 मैचों में 2 शतक और 1 शतक सहित 354 रन निकले थे. साथ ही 11 विकेट उनके नाम थे.

टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

Riyan Parag Riyan Parag

देवधर ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से रियान पराग (Riyan Parag) के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. IPL में राजस्थान के लिए खेलने वाले 21 साल के पराग के लिए यह पहला मौका जब उन्हें टीम इंडिया के संभावितों में देखा जा रहा है. अगर उन्हें मौका मिलता है तो ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तरह उन्हें अपनी क्षमता दिखानी होगी.

ये भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी दोहरा शतक देख विराट कोहली के फूले हाथ-पांव, सोशल मीडिया पर खुद किया चौंका देने वाला पोस्ट

Glenn Maxwell team india Riyan Parag