सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने टीम इंडिया को दिया विराट कोहली से भी खतरनाक बल्लेबाज, सिर्फ 63 गेंदों में ठोक चुका है 322 रन

Published - 30 Oct 2023, 11:59 AM

riyan parag can be next virat kohli for team india

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला विश्व कप 2023 में खूब रन उगल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में कोहली जरुर शून्य पर ही आउट हो गए लेकिन ये धाकड़ बल्लेबाज 6 पारियों में 1 शतक सहित 354 रन बना चुका है रोहित शर्मा के बाद भारत की तरफ से दूसरा टॉप स्कोरर है. अक्सर सवाल ये उठता है कि 34 साल के विराट जब संन्यास ले लेंगे तो उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) में कौना लेगा. इसका जवाब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में मिल गया है.

63 गेंदों में इस बल्लेबाज ने ठोके 322 रन

Riyan Parag
Riyan Parag

विराट कोहली (Virat Kohli) के विकल्प के रुप में जिस खिलाड़ी ने खुद को पेश किया है. वे हैं 21 साल के हरफनमौला खिलाड़ी और असम की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag). पराग पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तो वे गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं. इस खिलाड़ी सिर्फ 63 गेंदों में 322 रन ठोक दिए हैं. इसमें 35 छक्के और 28 चौके शामिल हैं. टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए हैं.

टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे रियान

Riyan Parag
Riyan Parag

विराट कोहली (Virat Kohli) को हर टूर्नामेंट में टॉप परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. रियान पराग (Riyan Parag) भी पिछले कुछ टूर्नामेंट से ऐसा ही कर रहे हैं. देवधर ट्रॉफी के 5 मैचों में 354 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहा ये बल्लेबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी टॉप स्कोरर है. 7 मैचों में ये बल्लेबाज 110 की औसत से 440 रन बनाकर टॉप स्कोरर है. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं जो सर्वाधिक हैं. 440 रन में 322 रन सिर्फ छक्के और चौके से आएं हैं और वो भी 63 गेंदों पर आए हैं.

IPL 2024 में होगी रियान पराग पर नजर

Riyan Parag
Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) पिछले कुछ महीने से गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. कहा जा सकता है कि पहली बार वे अपने छोटे से करियर में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. IPL में रियान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं लेकिन कभी भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाएं हैं.

उन्हें सिफारिशी खिलाड़ी भी कहा जाता है लेकिन पिछले कुछ महीने के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि IPL 2024 में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. IPL में अबतक उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. 54 मैचों की 44 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 600 रन निकले हैं वहीं सिर्फ 4 विकेट ही लेने में उन्हें सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- लगातार 4 शर्मनाक हार के बाद भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेगी पाकिस्तान, इस समीकरण से इन टीमों के लिए बनी खतरा

Tagged:

Virat Kohli team india Riyan Parag Syed Mushtaq Ali Trophy 2023