रियान पराग ने अनन्या पांडे को सर्च किये जाने वाले मामले पर तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान, एक्ट्रेस को भी नहीं होगा यकीन
Published - 11 Feb 2025, 10:33 AM

Table of Contents
भारतीय युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने पिछले साल अपनी यूट्यूब हिस्ट्री की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं। उनकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैला था, जिसमें बॉलीवुड स्टार अनन्य पांडे और सारा अली खान को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें देखने को मिली थी। इसकी वजह से रियान पराग को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। वहीं, अब उन्होंने (Riyan Parag) इस मामले पर चुप्पी तोड़ी और वायरल यूट्यूब हिस्ट्री के सच से पर्दा उठाया। आइए जानते हैं कि इस मुद्दे पर उन्होंने क्या कुछ कहा…
यूट्यूब हिस्ट्री की वजह से हुए थे वायरल
राजस्थान रॉयलस और टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। आईपीएल के मंच में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने टीम में जगह बनाई और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला। हालांकि, इससे पहले वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, सोशल मीडिया पर रियान पराग के यूट्यूब हिस्ट्री का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें उन्होंने अनन्य पांडे और सारा अली खान को लेकर कुछ आपत्तिजनक चीजें सर्च की थी।
रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
रियान पराग (Riyan Parag) ने सिटी 1016 रेडियो स्टेशन पर बातचीत करते हुए बताया कि यह घटना आईपीएल 2024 से पहले घटी, जब वह अपनी डिस्कॉर्ड टीम के साथ स्ट्रीमिंग और अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया,
“मैंने आईपीएल खत्म किया, हम चेन्नई में थे। मैच खत्म ही हुआ था कि मुझे अपनी स्ट्रीमिंग टीम की तरफ से डिस्कोर्ड कॉल आया और वह तभी पब्लिश हो गया। हालांकि, यह सबकुछ आईपीएल से पहले हुआ था। मेरी डिस्कोर्ड टीम के ही एक लोग ने मुझे आईपीएल से पहले सेट करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे जल्द ही हटा दिया था। हालांकि, आईपीएल के बाद जब हाइप बना हुआ था और मेरा सीजन भी अच्छा गया था। मैं आया और मैंने अपना स्ट्रीम खोला। मेरे फोन से स्पॉटिफाई और एपल म्यूजिक नहीं था। सबकुछ डिलीट हो चुका था।”
Riyan Parag talking about his search history controversy for the first time
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) February 11, 2025
(Video Credit-City1016) pic.twitter.com/6PyXMIYHYF
IPL खेलते नजर आएंगे रियान पराग
अगले महीने से आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है। रिपोर्ट्स है कि 21 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसमें युवा भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर उन्हें रिटेन किया था। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 70 मैच खेलते हुए छह अर्धशतक की मदद से 1173 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ चार विकेट लगी।
यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच वीरेंद्र सहवाग का पत्नी के साथ हुआ भयंकर झगड़ा, कार में तू-तू मैं-मैं का VIDEO वायरल
Tagged:
team india ananya pandey Riyan Parag