रियान पराग की फिरकी ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, एशिया कप 2023 में घूमती हुई गेंद से मचाई तबाही, VIDEO हुआ वायरल

Published - 19 Jul 2023, 12:52 PM

Riyan Parag की फिरकी ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, एशिया कप 2023 में घूमती हुई गेंद से मचाई तबाही, VIDEO...

Riyan Parag: इमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. बीसीसीआई ने भी इस बड़े टूर्नमेंट के लिए भारत की A टीम का ऐलान किया था. टीम इंडिया एशिया कप 2023 में शानदार खेल दिखा रही है. 19 जुलाई को भारत A बनाम पाकिस्तान A के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने अपना हाथ गेंदबाजी में अज़माया और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. उनकी गेंदबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Riyan Parag ने की शानदार गेंदबाज़ी

Riyan Parag
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकबाले में भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया. टीम के तेज़ गेंदबाजों से लेकर फिरकी गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान के खिलाफ रियान पराग (Riyan Parag)ने गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर डालें, जिसमें उन्होंने 1 मेडन ओवर डालते हुए 4 की इकॉनमी रेट के साथ रन 24 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया. उन्होंने इस मैच में खतरनाक दिख रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़,साहिबज़ादा फरहान को अपना शिकार बनाया. गेंदबाज़ी करते हुए रियान पराग का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो -

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Riyan Parag

इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का ज़िम्मा यश धुल के कंधो पर दिया है. वह अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रर्दशन दिखा रहे हैं. उनके अलावा अभिषेक वर्मा, साई सुदर्शन, निशांत सिंधु भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप में यूएई और नेपाल को भी बुरी तरीके से शिकस्त दे चुकी है.

Riyan Parag का खराब रहा था आईपीएल 2023

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag)का आईपीएल 2023 काफी खारब रहा था. इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप 2023 में मौका दिया. उन्होंने 7 मैच में 13 की औसत के साथ केवल 78 रन बनाए थे. उन्होंने एक भी अर्धशतक को अपने नाम नहीं किया था. एशिया कप 2023 में अपनी काबिलियत को एक बार फिर से साबित करने का रियान पराग के पास सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Riyan Parag