रियान पराग की फिरकी ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर, एशिया कप 2023 में घूमती हुई गेंद से मचाई तबाही, VIDEO हुआ वायरल
Published - 19 Jul 2023, 12:52 PM

Table of Contents
Riyan Parag: इमर्जिंग एशिया कप 2023 की मेज़बानी श्रीलंका कर रहा है. बीसीसीआई ने भी इस बड़े टूर्नमेंट के लिए भारत की A टीम का ऐलान किया था. टीम इंडिया एशिया कप 2023 में शानदार खेल दिखा रही है. 19 जुलाई को भारत A बनाम पाकिस्तान A के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने अपना हाथ गेंदबाजी में अज़माया और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. उनकी गेंदबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Riyan Parag ने की शानदार गेंदबाज़ी
यहां देखें वीडियो -
#RiyanParag 🗣️ நானே பெரிய Bowler டா
📺 தொடர்ந்து காணுங்கள் Emerging Asia Cup Star Sports தமிழ்#GreatestRivalry #EmergingAsiaCupOnStar #INDAvPAKA pic.twitter.com/Nh3O230PHv
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 19, 2023
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की कप्तानी का ज़िम्मा यश धुल के कंधो पर दिया है. वह अपनी कप्तानी में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रर्दशन दिखा रहे हैं. उनके अलावा अभिषेक वर्मा, साई सुदर्शन, निशांत सिंधु भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया इमर्जिंग एशिया कप में यूएई और नेपाल को भी बुरी तरीके से शिकस्त दे चुकी है.
Riyan Parag का खराब रहा था आईपीएल 2023
रियान पराग (Riyan Parag)का आईपीएल 2023 काफी खारब रहा था. इसके बावजूद भी बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप 2023 में मौका दिया. उन्होंने 7 मैच में 13 की औसत के साथ केवल 78 रन बनाए थे. उन्होंने एक भी अर्धशतक को अपने नाम नहीं किया था. एशिया कप 2023 में अपनी काबिलियत को एक बार फिर से साबित करने का रियान पराग के पास सुनहरा मौका है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Riyan Parag