एशिया कप 2023 के फाइनल में रियान पराग ने दिखाया जलवा, 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर पाकिस्तान की तोड़ी कमर, VIDEO हुआ वायरल
Published - 23 Jul 2023, 11:47 AM

Table of Contents
Riyan Parag: श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने गेंदबाजी में कमाल कर दिया. उन्होंने अपनी फिरकी से से पाकिस्तान के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया.
गेंदबाजी में Riyan Parag दिखाया जलवा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Riyan-Parag-1-1024x577.jpg)
भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान को पाकिस्तानी बल्लेबाजों का विकेट लेने के काफी मेहनत करनी पड़ी.
यश ढुल ने इस मैच में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन उनके पार्ट टाइम स्पिनर गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम के धागे खोल दिए. खबर लिए लिखे जाने तक रियान ने 4 ओवरों में किफायती करते हुए महज 24 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 1 ओवर में 2 विकेट पाकिस्तान की कमर तोड़ दी..
बल्लेबाजी में होगी बड़ी उम्मीदें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Riyan-Parag-2-1-1024x577.jpg)
पाकिस्तान के खिलाफ खेल जा रहे फाइनल मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) से गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में बड़ी उम्मीदें होगी. रियान धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्हें इस एतिहासिक मुकाबले में बड़ी पारी खेलनी होगी.
इमर्जिंग एशिया कप 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. यूईए, नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेलना का पूरा मौका था. मगर रियान पराग 24 गेंदों में 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
यहां देखें पूरा वीडियो...
Riyan Parag: The Superstar
India back in the game. #INDvPAKonFanCode #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup #RiyanParag pic.twitter.com/frN9PwxVbF— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
यह भी पढ़े: VIDEO: हांगरगेकर ने फाइनल में भारत को दिया जसप्रीत बुमराह वाला दर्द, इस गलती से पाकिस्तान को सौंप दी जीत!
Tagged:
ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023 Riyan Parag