IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का भारतीय क्रिकेट टीम को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान रहा है. हर सीजन में कुछ खिलाड़ी अपने प्रदर्शन सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं और फिर टीम इंडिया का हिस्सा बन जाते हैं.
मौजूदा टीम इंडिया पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी आईपीएल की ही देन हैं. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद भी टीम इंडिया (Team India) को 3 युवा सितारे मिल सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शुरुआती मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आईए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में...
मयंक यादव
- लखनऊ और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में एलएसजी की तरफ से 21 साल के एक युवा गेंदबाज ने आईपीएल डेब्यू किया था.
- डेब्यू तक उसकी चर्चा नहीं थी लेकिन जब उसकी हाथ में गेंद आई तो पूरी दुनिया में उसी खिलाड़ी की चर्चा थी. नाम था मयंक यादव (Mayank Yadav).
- लगातार 145 से 155 के बीच गेंद फेंक रहे इस तूफानी गेंदबाज ने पंजाब की बल्लेबाजी को न सिर्फ तहस नहस कर दिया बल्कि 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और एक समय हारा हुआ मैच एलएसजी की झोली में डाल दिया.
- इस मैच के बाद मयंक को भारत के अगले गेंदबाजी सुपरस्टार के रुप में देखा जा रहा है.
- अगर उनका प्रदर्शन इस सीजन (IPL 2024) में ऐसा ही रहा तो फिर टीम इंडिया उनके लिए दूर नहीं है.
- तूफानी गेंदबाजी के साथ जिस तरह का नियंत्रण मयंक के पास है वो ही उन्हें भविष्य के सुपरस्टार के रुप में पेश कर रहा है.
आकाश मधवाल
- आकाश मधवाल (Akash Madhwal) का नाम भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए नया नहीं है.
- आईपीएल 2023 में जब मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह और ज्योफ्रा आर्चर की इंजरी से जूझ रही थी तो इसी गेंदबाज ने अकेले दम कई मैच एमआई को जीताए थे.
- कई बार ऐसा होता है कि किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन सिर्फ एक सीजन तक सीमित रह जाता है लेकिन आकाश के साथ ऐसा नहीं है.
- आकाश आईपीएल 2024 में भी उसी फॉर्म में हैं जहां पिछले सीजन उन्होंने समाप्त किया था.
- मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीजन के शुरुआती दो मैचों में आकाश को मौका नहीं दिया लेकिन राजस्थान के खिलाफ तीसरे मैच में मौका मिलते ही उन्होंने अपनी क्षमता दिखा दी.
- मुंबई कम रन की वजह से ये मैच हारा जरुर लेकिन इस गेंदबाज ने कुछ समय के लिए बैक टू बैक विकेट लेकर आरआर पर दबाव बना दिया था.
- आकाश ने आरआर के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. अगर वे इस सीजन (IPL 2024) में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रख सके तो टीम इंडिया में एंट्री के लिए बड़े दावेदार होंगे.
ये भी पढ़ें- मिचेल स्टार्क की जगह को खतरा! तो 20 साल के खिलाड़ी की एंट्री, दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग-XI
रियान पराग
- पिछले एक साल में किसी युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो हैं रियान पराग (Riyan Parag). देवधर ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी.
- इन सभी प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में रियान ने अपने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी करिश्माई प्रदर्शन किया है.
- अब पराग घरेलू क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन को आईपीएल में भी दिखा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स अगर सीजन के शुरुआती 3 मैच जीती है तो इसमें रियान का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
- पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 43, दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ नाबाद 84 और तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ उन्होंने नाबाद 54 रन बनाए.
- इन तीन मैचों के बाद उनके सर औरेंज कैप आ गया. अगर IPL 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो जल्द ही उनके सिर पर टीम इंडिया की नीली टोपी भी दिख सकती है.
ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की होगी वापसी, तो ऋषभ पंत इस खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI