Riyan Parag: श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को इंडिया ए और बांग्लादेश ए (India A vs Bangladesh A) के बीच खेला गया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन पर सिमेट गई.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 160 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और इंडिया ए ने यह मुकाबला 51 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच से जुड़ा रियान पराग (Riyan Parag) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह लाइव मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं.
Riyan Parag ने लाइव मैच में दी गाली
इंडिया ए के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह लाइव मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ी को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. यह घटना बांग्लादेश की 35.5 ओवर के दौरान देखने को मिली.
दरअसल हुआ कुछ यू था कि बांग्लादेश के बल्लेबाज रकीबुल हसन (Rakibul Hasan) ने निशांत सिंधू के ओवर नें स्विप शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह फिल्डर को भेदने में पूरी तरह नाकाम रहे.
रकीबुल स्लिप में तैनात रियान पराग (Riyan Parag) के हाथों लपक लिए गए. इस कैच को लेने के बाग रियान जश्न में अपना आपा खो बेटे उन्होंने रकीबुल हसन को उंगली दिखाते हुए अब्द-शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां फैंस पराग के व्यवहार से नाखुश नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो -
How smart was that from Riyan?!
.
.#EmergingAsiaCup2023 #INDAvBANA pic.twitter.com/i7y0MJJaBL— FanCode (@FanCode) July 21, 2023
बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित रहे Riyan Parag
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 में रियान पराग (Riyan Parag) कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. यूईए, नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़ी पारी खेलना का पूरा मौका था. मगर रियान पराग 24 गेंदों में 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.