Riyan Parag: असम और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीज़न का रोमांचक मुकाबला एसीए स्टेडियम, बरसापारा में खेला जा रहा है. जिसमें सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया है. जोकि अब तक इतना असरदार साबित नहीं हुआ. 10 रन के अंदर-अंदर ही 2 विकेट खोने के बाद असम ने अच्छी वापसी की. जिसमें राहुल हज़ारिका और विस्फोटक बल्लेबाज़ रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई. पराग (Riyan Parag) ने एक तूफानी अर्धशतक जड़कर महफिल लूट ली. जिसके चलते वह अब चर्चा में हैं.
Riyan Parag ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ रियान पराग ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. जिसके चलते वह अब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. पराग ने सौराष्ट्र के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की.
जब रियान बल्लेबाज़ी करने आए तो टीम काफी ज़्यादा परेशानी में थी. लेकिन उन्होंने खेल की परिस्थिति को समझा और बहुत सूझबूझ के साथ बल्लेबाज़ी की. इस युवा बल्लेबाज़ ने 108 गेंदों का सामना कर 70.37 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 76 रन बनाए हैं. जिसमें 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं.
आईपीएल में नहीं कर पाए हैं खुद को साबित
21 वर्षीय रियान पराग (Riyan Parag) भले ही आईपीएल के चलते ही लाइमलाइट में आए हो, लेकिन वह अब तक खुद को आईपीएल में साबित नहीं कर पाए हैं. पराग लगातार आईपीएल में नाकाम हो रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स उन पर भरोसा कर रही है.
पराग ने अब तक आईपीएल में कुल 47 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 16.8 के साधारण से औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 522 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 10.70 की इकॉनमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं. आगामी आईपीएल सीज़न में रियान को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा नहीं तो आरआर उन्हें रिलीज़ कर सकती है.