6,6,6,6,4,4,4... विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा Riyan Parag का बल्ला, चौंके-छक्कों की बरसात कर जड़ा तूफ़ानी शतक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Riyan Parag Century in Vijay Hazare

Riyan Parag: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे रोमांचक ट्रॉफी में से एक विजय हज़ारे ट्रॉफी का रोमांच इस समय चरम पर है. युवा भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में जमकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. हर दिन कोई ना कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के चलते सुर्ख़ियों में छाया रहता है.

ऐसे में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ रियान पराग (Riyan Parag) ने अब विजय हज़ारे में कहर बरपाया है. उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए एक दमदार शतक ठोका है. जिसके चलते वह अब चर्चा में बने हुए हैं.

Riyan Parag ने विजय हज़ारे ट्रॉफी जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Riyan Parag

आपको बता दें कि आज यानि 28 नवंबर को आसाम और जम्मू-कश्मीर के बीच विजय हज़ारे ट्रॉफी का तीसरा क्वाटर फ़ाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. जिसमें युवा आक्रामक बल्लेबाज़ रियान पराग ने आसाम के लिए खेलते हुए एक तूफानी शतक जड़ा है.

बता दें कि रियान ने महज़ 77 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया है. इतना ही नहीं बल्कि वह अभी भी नाबाद हैं और पिच पर डटे हुए हैं. पराग इस समय 83 गेंदों में 144.58 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 120 रन पर खेल रहे हैं. जिसमें इनके बल्ले से 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं.

कुछ ऐसा चल रहा है मैच का हाल

असम ने टॉस जीतकर पहले जम्मू-कश्मीर को बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया था. जिसका जम्मू ने जमकर फायदा भी उठाया. सलामी बल्लेबाज़ शुभम खजूरिया और हेनन नज़ीर के शानदार शतक के बदौलत जम्मू-कश्मीर ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन जड़ दिए और असम के सामने 351 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य भी रखा. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ फ़ाज़िल राशिद ने भी ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ अहम भूमिका निभाई.

वहीं इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने आए असम के सलामी बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन तीसरे नंबर पर आए ऋषव दास और रियान पराग (Riyan Parag) की जोड़ी ने तहलका मचा दिया. दोनों ही बल्लेबाज़ इस समय पिच पर जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. ऋषव भी 90 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. इस समय असम 35.3 ओवर का सामना कर 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन पर खेल रही है.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के बाद 23 साल का ये युवा खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, गौतम गंभीर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Riyan Parag Vijay Hazare Trophy 2022