"राइवलरी बराबर वालो से होती है..." सुपर-4 की जीत के बाद सूर्या ने पाकिस्तानी टीम पर चलाए शब्दों के बाण, ऐसे बयान दे सरेआम की घनघोर बेइज्जती

Published - 22 Sep 2025, 12:08 PM | Updated - 22 Sep 2025, 02:03 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त देकर अपनी बादशाहत साबित की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक लेकिन एकतरफा होते जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार अंदाज़ में इस लक्ष्य को आसानी से चेज़ कर लिया। इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और वहां उन्होंने पाकिस्तान की टीम पर ऐसा बयान दे डाला, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Suryakumar Yadav का बेबाक बयान

मैच के बाद पत्रकारों ने जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से भारत और पाकिस्तान के बीच चली आ रही ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता पर सवाल पूछा, तो उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास से जवाब दिया। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने कहा कि

"राइवलरी बराबर वालों से होती है। अगर 15-20 मैचों में दोनों टीमें 7-7 या 8-7 के स्कोर तक पहुंचें, तो उसे सही मायनों में प्रतिद्वंद्विता कहा जा सकता है। लेकिन अगर नतीजे हमेशा एकतरफा हों, तो वह राइवलरी नहीं बल्कि सिर्फ बेहतर क्रिकेट होता है।"

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस बयान ने पाकिस्तान की टीम को सीधे तौर पर निशाना बनाया। अब तक के आंकड़ों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें पाकिस्तान को केवल 3 मैचों में जीत मिली है जबकि भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है।

यही वजह है कि सूर्या के शब्द क्रिकेट फैंस को सच भी लगे और पाकिस्तानी टीम के लिए यह बयान घनघोर बेइज्जती से कम नहीं।

पाकिस्तान की पारी और भारतीय गेंदबाजों का असर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 171/5 रन बनाए। उनकी ओर से साहिबज़ादा फरहान सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 45 गेंदों में 58 रन ठोके।

उसके अलावा सैम अयूब (21) , मोहम्मद नवाज़ (21) सलमान अली आग़ा और फहीम अशरफ ने क्रमश : 17 और 20 रनों पर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों में शिवम दुबे सबसे सफल साबित हुए, जिन्होंने 2 विकेट झटके उसके अलावा कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को भी एक - एक विकेट मिला। हालांकि जसप्रीत बुमराह इस बार महंगे साबित हुए और अपने चार ओवर में 45 रन दे बैठे। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को नियंत्रित रखा और बल्लेबाजों ने काम पूरा कर दिया।

अभिषेक शर्मा और गिल की विस्फोटक शुरुआत

इस मुकाबले में भारत की जीत की नींव ओपनिंग जोड़ी ने रखी। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। यह साझेदारी इस एशिया कप की पहली शतकीय पार्टनरशिप भी रही। गिल ने 28 गेंदों में 47 रन ठोके, जिसमें आठ चौके शामिल थे।

वहीं अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल थे।

उनकी इस विस्फोटक शुरुआत ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का मनोबल तोड़ दिया। तेज़ गेंदबाज़ फहीम अशरफ ने गिल को बोल्ड किया और इस शतकीय साझेदारी को तोड़ा उसके बाद भारत को कुछ झटके भी लगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शून्य पर आउट हुए और संजू सेमसन 13 रन बनाकर चलते बने।

इसके बावजूद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने संयम से खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। तिलक ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए, जबकि पांड्या ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

अगले मुकाबलों पर निगाह

एशिया कप 2025 में अब रोमांच और बढ़ने वाला है। सोमवार को टूर्नामेंट में कोई मैच निर्धारित नहीं है। 23 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा।

वहीं भारतीय टीम का अगला मैच 24 सितंबर को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। इस जीत के बाद भारत की टीम सुपर-4 स्टेज में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है और फैंस को उम्मीद है कि टीम खिताब की दौड़ में भी अपना दबदबा बनाए रखेगी।

ये भी पढ़े : "इनसे हाथ मिला लो..." IND vs PAK मैच के बाद गंभीर का चौंकाने वाला फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक

Tagged:

IND vs PAK Suryakumar Yadav CRICKET NEWS IN HINDI Asia Cup 2025

सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राइवलरी तभी होती है जब दोनों टीमें बराबरी से जीतें-हारें। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ज्यादातर एकतरफा रहे हैं, इसलिए इसे राइवलरी नहीं कहा जा सकता।

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच ही जीत पाया है।