"आपने इससे पहले कभी ऐसी फील्डिंग नहीं की होगी", पत्नी Rivaba Jadeja की जीत से पहले PM मोदी ने रवींद्र जडेजा से कही थी ऐसी बात

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ravindra jadeja on pm modi after wife win gujrat election

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा संग गुजरात विधानसभा चुनाव में जमकर मेहनत करते हुए दिखाई दिए थे। उनकी मेहनत का ही नतीजा रहा कि रिवाबा जामनगर नॉर्थ से बाहरी भरकम वोटो से चुनाव जीतने में कामयाब रही। दोनों पति- पत्नी ने इस चुनाव में जीत के लिए भरकस प्रयास किए। रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को जामनगर सीट पर 53 हजार 570 वोट से जीत मिली। जीत के बाद रविद्र जडेजा की पत्नी ने उनकी जमकर तारीफ की। साथ ही चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की उनके पति से हुई बात का खुलासा भी किया।

Rivaba Jadeja ने Ravindra Jadeja को कहा थैंक्स

Jadeja v Jadeja in Jamnagar? 'No', says cricketer Ravindra Jadeja's sister - Hindustan Times

रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा का चुनाव प्रचार में जमकर साथ दिया। उनके चुनाव के दौरान के कई फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुए थे। जीत के बाद रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि,

"पूरे कैंपेन के दौरान उनके पति ने निरंतर सपोर्ट किया। मैं इस जीत का क्रेडिट उन्हें भी देना चाहती हूं। मेरे पति के रूप में वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।"

Ravindra Jadeja से हुई पीएम मोदी की बात का किया खुलासा

Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चुनाव के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उनका भरपूर साथ दिया। यहीं नहीं उन्होंने रिवाबा और जडेजा का समय-समय पर मार्गदर्शन भी किया। सियासी पिच पर पहली जीत के साथ ही उन्होंने चुनाव से पहले पीएम मोदी और जडेजा के बीच हुई बातचीत का खुलासा किया हैं। रिवाबा (Rivaba Jadeja) ने अंत में कहा कि,

"उनके लिए ये पहली बार का अनुभव था और जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि रवींद्र आपने इससे पहले कभी भी इस तरह की फील्डिंग नहीं की होगी। वो मेरे लिए जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने किया।"

बता दे कि रिवाबा बीजेपी की तरफ से जामनगर नॉर्थ की उम्मीदवार थी। इसी बीच उनकी बड़ी बहन नैना जडेजा कांग्रेस की सीट से भी चुनाव लड़ रही थी। यह चुनाव सामाजिक नहीं होकर परिवारिक रूप ले चुका था। क्योंकि इसका कारण उनकी पत्नी थी जो बीजेपी की तरफ से प्रत्याशी बनी हुई थी। इस चुनाव में जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी बहन और पिता का साथ नहीं देते हुए अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का साथ दिया। इसीलिए ये कहा जा सकता है कि इस चुनाव के बाद बाप-बेटे के रिश्ते में मतभेद पैदा हो गया होगा।

indian cricket team ravindra jadeja Rivaba Jadeja gujrat election