जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
जिम्बाब्वे दौरे पर भारत को मिलेगी नई सलामी जोड़ी, Shubman Gill नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपन

Shubman Gill: भारतीय टीम 6 जून से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के कंधो पर दी है. युवा खिलाड़ियों से लैस भारतीय टीम अपना जलवा ज़िम्बाब्वे की सरज़मीं पर दिखाने के लिए तैयार है. हालांकि इस सीरीज़ में भारत को नई सलामी जोड़ी मिल सकती है. शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह पर इस भारतीय खिलाड़ी को बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतारा जा सकता है.

भारत को मिलेगी नई सलामी जोड़ी!

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को रवाना किया गया है. गिल अनुभवीहीन भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे.
  • दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में मैनेजमेंट गायकवाड़ और अभिषेक से पारी की शुरुआत करा सकते हैं.
  • वहीं शुभमन गिल को नंबर 3 पर खेलते हुए देखा जा सकता है. विराट कोहसी के संन्यास के बाद भी गिल को इस नंबर पर भविष्य के लिए तैयार करने की भी कोशिश हो सकती है.

शानदार रहा था दोनों का प्रदर्शन

  • गायकवाड़ ने सीएसके के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाया था. इसके अलावा उन्होंने सीएसके के लिए शानदार कप्तानी की है.
  • उन्होंने अब तक खेले गए 14 मैच में 53 की औसत के साथ 583 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक निकले थे. वहीं अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी.
  • उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 16 मैच में 32.26 की औसत के साथ 484 रनों को अपने नाम किया है. उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक भी ठोके थे. खास बात ये थी कि अभिषेक ने कई मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का पासा पलट दिया था.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), रियान पराग, , रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका

team india abhishek sharma shubman gill Ruturaj Gaikwad