ऋतुराज ने भुवनेश्वर की कर दी जोरदार कुटाई, 6 की 6 गेंदों को पहुंचाया बाउंड्री पार, तमाशा देखते रह गए भुवी
Published - 28 Aug 2025, 11:33 AM | Updated - 28 Aug 2025, 11:52 AM

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को स्विंग का सुल्तान माना जाता है. उन्हें पास इन स्विंग और आउट स्विंग कराने की महारथ हासिल है. भुवी की लहराती गेंदों पर किसी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए उनकी गिनती बेहतरीन गेंदबाजों में होती है, लेकिन कहते हैं ना कि एक जब गेंदबाज का दिन खराब होता है तो बड़े से बड़ा गेंदबाज को खूब मार पड़ती है.
ऐसा ही कुछ यूपी टी20 लीग (Uttar Pradesh Premier League 2025) के 20वें मैच में भुवनेश्वर कुमार के साथ देखने को मिला. पारी का 19वां ओवर करने आए भुवनेश्वर के ओवर में ऋतुराज ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने छक्के-चौके की बरसात कर दी और 29 रन ठोक दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ऋतुराज ने Bhuvneshwar Kumar के ओवर में बनाए 29 रन
यूपी टी20 लीग (Uttar Pradesh Premier League 2025) में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खिलाड़ी फैंस का इंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस टूर्नामेंट का 20वां मैच 27 अगस्त को लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावेरिक्स (Lucknow Falcons vs Meerut Mavericks) के बीच खेला गया.
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लखनऊ फाल्कन्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ भुवनेश्वर 19वां ओवर करना भारी पड़ गया. 22 साल के युवा बल्लेबाज ऋतुराज शर्मा (Rituraj Sharma) कहर बनकर टूटे. उन्होंने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के ओवर में धज्जियां उड़ा दी.
ऋतुराज ने जड़े 2 छक्के और 4 चौके
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) यूपी टी20 लीग का 20वां मुकाबला कभी नहीं भूल पाएंगे. उनके लिए यह मैच किसी बुरे सपने कम नहीं होगा. ऋतुराज शर्मा (Rituraj Sharma) ने कमाल की बल्लेबाजी की, उन्होंने भुवी के ओवर 6 की 6 सभी गेंदों को बाउंड्री से बाहर पहुंचा दिया. भुवनेश्वर कुमार को 19वें ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है.
उनके पास सटीक यॉर्कर कराने की काबिलियत है। लेकिन उनकी ऋतुराज शर्मा के सामने एक ना चली. युवा बल्लेबाज ने ओवर की शुरूआत छक्के के साथ की और ओवर की समाप्ती भी ओवर के साथ ही की. ऋतुराज ने भुवनेश्वर कुमार इस दौरान 2 छक्के और 4 चौके जड़ दिए.
मेरठ ने लखनऊ को 93 रनों दी शिकस्त
रिंकू सिंह की अगुवाई वाली मेरठ मावेरिक्स (Meerut Mavericks) कमाल का प्रदर्शन कर रही है. उन्हें लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ 93 रनों के बड़े अंतर से टूर्नामेंट की चौथी जीत हाथ लगी. मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 233 रनों क विशाल स्कोर खड़ा किया. स्वास्तिक चिकारा ने पारी शुरुआत करते हुए 31 गेंदों में 55 रन बनाए. वहीं चौथे पायदान पर आए ऋतुराज शर्मा ने नाबाद 37 गेंदों में 74 रन ठोक दिए. जबकि कप्तान रिंकू सिंग ने 27 गेंदों में 57 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 18.2 ओवर में ही ढेर हो गई और 10 विकेट खोकर सिर्फ 140 रन ही बना सकी. समीर चौधरी ने सर्वाधिक 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों की पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.
भुवनेश्वर ने 4 ओवर में लुटाए 49 रन
इस मुकाबले में कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शुरुआत से काफी महंगे साबित हुए. उन्हें अपने ओवर की नेट रनरेट सुधारने का मौका ही नहीं मिला. भुवी ने 4 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 12.20 की इकॉनॉमी से 49 रन खर्च किए. इस दौरान वह सिर्फ 1 विकेट लेने में ही सफल रहे.
सोशल मीडिया पर वीडयो हुआ वायरल
𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙃𝙊𝙒𝘿𝙊𝙒𝙉: Rituraj Sharma vs Bhuvneshwar Kumar. A smashing over for Rituraj.यह भी पढ़े : साल 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हो गए फिक्स, इस त्रिमूर्ति के पास रहेगी कमान
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #LFvsMM pic.twitter.com/zFsfE1vhez— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025
Tagged:
Rinku Singh bhuvneshwar kumar Meerut Mavericks Lucknow Falcons UPT20 2025 Lucknow Falcons vs Meerut Mavericks Ruturaj Sharmaऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर