Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरान भारत में दलीप ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है. जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस टूर्नामेंट में एक ऐसा ओपनर उबरकर सामने आया है जिसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था.
Duleep Trophy 2024 में गरजा इस भारतीय का बल्ला
टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के लिए दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में ऐडी चोटी का दमखम लगा दिया है. इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम उबरकर सामने आया हैं.
टीम से बाहर चल रहे गायकवाड़ के बल्ले से घरेलू क्रिकेट धमाल कर दिया हैं. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे पायदान पर बने हुए हैं. ऋतुराज ने 3 मैचों की 5 पारियों में 42.75 की औसत से 188 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी देखने को मिली.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें पिछले दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया. लेकिन, उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी हैं.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं. रिपोर्ट की माने तो टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल रेस्ट दिया जा सकता हैं. ऐसे में सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ का सिलेक्शन हो सकता है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ी थी फिफ्टी
जिम्बाब्वे के खिलाफ मई में शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का टीम का हिस्सा थे. इस दौरे पर गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया था.उन्होंने नाबाद रहते 77 रन बनाए थे. इसके अलावा तीरे मैच में 49 रन बनाए थे और 1 रन से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए थे.
यह भी पढ़े: VIDEO: ऋषभ पंत ने LIVE मैच में रोहित शर्मा से मांगी माफी, इस वजह से टीम का करवा दिया तगड़ा नुकसान