WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाएगा. इस मुहामुकाबले के लिए बीसीसीआई ने कई युवाखिलाड़ियों को स्क्वाड़ में जगह दी. जो विदेशी सरजमीं रक अपना टैलेंट दिखा सकते हैं. लेकिन इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपनी शादी के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेने के लिए इशारो ही इशारो में मना कर दिया.
इस खिलाड़ी के लिए WTC नहीं शादी है जरूरी?
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के लिए स्टैंडबॉय के रूप में चुना गया है.
इस टेस्ट 7 जून से 11 जून तक यानी 5 दिन तक खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले गायकवाड़ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू से टीम इंडिया की टैंशन बड़ा दी. दरअसल मे ऋतुराज इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं बनने के लिए अवकाश मांगा था. इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि गायकवाड़ 4 से 5 जून के बीच अपनी शादी रचा सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल को मिला मौका
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम इंडिया में बतौर स्टैंडबाय शामिल किया गया है. ऋतुराज ने बोर्ड को जानकारी दी है कि वे 3-4 जून को शादी करने जा रहे हैं. जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) को फाइनल के लिए चुना है.
वे अगले कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. वह इस साल आईपीएल में अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 पारियों में 625 रन बनाए. वहीं फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 404 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का उनका औसत 80 का है. यहीं कारण ही टीम ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: अंबाती रायुडू ने अचानक लिया संन्यास, फाइनल मैच शुरू होने से पहले किया ऐलान, फैंस के बीच मची सनसनी