मुंबई पर जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने थपथपाई एमएस धोनी की पीठ, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

Published - 15 Apr 2024, 12:37 PM

मुंबई पर जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने थपथपाई MS Dhoni की पीठ, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला VIDEO

MS Dhoni: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद फ्रेंचाइजी नेनए उत्तधिकारी के ऋतुराज गायकवाड़ को चुना. गायकवाड़ कप्तानी में धोनी का अहम योगदान रहा है. उन्होंने भले ही कैप्टेंसी छोड़ दी हो. लेकिन, मैदान पर माही को ही सारी चीजे मैनेज करते हुए देखा जाता है. मुबई के खिलाफ वानखड़े मिली जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह धोनी की पीठ थपथपा कर शाबाशी देते हुए नजर आए.

ऋतुराज ने MS Dhoni को दी शाबाशी

  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. ऐसी मीडिया में खबरे हैं. माही के कप्तानी छोड़ने के बाद बात ने और तूल पकड़ लिया है. फाइनल के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.
  • धोनी आपीएल खेलेंगे या नहीं. वहीं मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में मिली जीत के बाद धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ का 3 सैकेंड का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें धोनी का बड़प्पन की झलक देखने को मिली.
  • मानों धोनी इस मैच में हार्दिक पांड्या के ओवर में छक्को की हैट्रिक जड़ने के लिए कप्तान से शाबाशी मांग रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है.
  • धोनी गायकवाड़ की ओर पीछ करते हैं तो ऋतुराज उनकी पीठ पर हाथ मारते हुए उन्हें बधाई देते हैं. धोनी का यह रूप सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

यह भी पढ़े: केएल नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं टी20 विश्व कप 2024 खेलने के असली हकदार, आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही!

धोनी ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

  • चेन्नई सुपर किंग्स आपीएल में सबसे पसंदीदा टीमों में से एक हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उपलब्धि इस टीम को और खास बना देती है. फैंस धोनी की बैटिंग देखने के लिए बड़े ही उत्साहित रहते हैं. वानखड़े में फैंस को धोनी की बैटिंग का लुफ्ट उठाने का पूरा मौका मिला.
  • धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी. हालांकि माही 4 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस विस्फोटक पाकी ने CSK की जीत में अहम रोल अदा किया.
  • धोनी ने 20 रनों ने मुंबई को हार की ओर धकेल दिया. क्योंकि मुंबई इंडियंस ने 200 रनों का आकंड़ा पार आसानी से कर लिया धोनी ने अंत में ये बेशकीमती 20 रन जोड़े होतो तो सीएसके 20 रनों से जीत नहीं बल्कि हार का मुंह भी देखना पड़ सकता था.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल ने अहमदाबाद के होटल में की ग्रैंड एंट्री, तो गिरते-गिरते बचीं लड़कियां, पलभर में हार बैठीं दिल, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

MS Dhoni Rituraj Gaikwad MI vs CSK IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.