ICC T20 rankings: भारतीय युवा खिलाड़ी इन दिनों ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं. अब तक खेले गए 2 मैच में भारतीय टीम ने 1 जीत हासिल की, जबकि ज़िम्बाब्वे ने भी एक मैच अपने नाम किया. दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया था, जिसके बाद आईसीसी टी-20 रैकिंग्स (ICC T20 rankings) में इन खिलाड़ियों का दबदबा देखनो को मिला. आईसीसी रैंकिंग्स में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल किया है, जबकि फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई ने भी अपना जलवा बिखेरा.
अभिषेक और गायकवाड़ की बल्ले-बल्ले
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने तबाड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. अभिषेक ने 47 गेंद में 100 रन बनाए थे इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी नाबाद 77 रनों की पारी खेली थी.
- अब इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी टी-20 रैंकिग्स (ICC T20 rankings) में इन खिलाड़ियों का फायदा हुआ है. गायकवाड़ नंबर 13 से नंबर 7 पर आ चुके हैं.
- उनके पास 662 रेटिंग है. जबकि अभिषेक शर्मा की भी टी-20 रैंकिग्स में एंट्री हुई है. वे इस वक्त 75 नंबर पर 419 अंक के साथ विराजमान हो गए हैं.
Ruturaj Gaikwad jumped 13 positions to become the No.7 Ranked T20i batter.
Abhishek Sharma also enters the Ranking list with 75th position. 🇮🇳 pic.twitter.com/mwvU8fpEpB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2024
रवि बिश्नोई का भी जलवा
- आईसीसी टी-20 रैंकिंग्स (ICC T20 rankings)में फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्नोई का भी जलवा देखनो को मिला. उन्होंने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए 2 मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की थी.
- बिश्नोई ने पहले मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके थे, जबकि दूसरे मैच में उन्हें 2 सफलता मिली थी. इस प्रदर्शन के बाद उनकी रैंकिग्स में ज़बरदस्त उछाल देखनो को मिली.
- आईसीसी टी-20 रैकिंग्स में बिश्नोई इस वक्त 627 अंक के साथ 16वें पायदान पर है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है. बुमराह के पास भी 627 अंक हैं.
ऐसा है आईसीसी टी-20 बैटिंग रैकिंग्स का हाल
- आईससी टी20 रैंकिग्स पर इस वक्त नज़र डालें तो नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 844 रेटिंग्स के हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 821 अंक के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है.
- 797 अंक के साथ फ्लिप साल्ट तीसरे नंबर पर तो 755 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आज़म मौजूद है. पांचवे नंबर पर मोहम्मद रिज़वान है, जिनके पास 746 अंक है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट