ऋतुराज (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), पाटीदार, जितेश, खलील.... अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए B टीम इंडिया हुई DONE

Published - 06 Oct 2025, 03:33 PM | Updated - 06 Oct 2025, 03:38 PM

Afghanistan T20 Series

Afghanistan T20 Series: हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 खेला गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में एक भी बार अफगानिस्तान और भारतीय टीम का आमना-सामना नहीं हुआ था। दरअसल, एशिया कप 2025 की आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बराबर-बराबर बांटा गया था, जबकि भारत-अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) की टीमें अलग-अलग ग्रुप में शामिल थीं।

जबकि सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही अफगानिस्तान के घर का टिकट कट गया था, लेकिन अब यह दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होने वाली हैं। जबकि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए अपनी बी टीम को रवाना कर सकता है, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी तो उप कप्तान अभिषेक शर्मा को बनाया जा सकता है।

गायकवाड़ को मिल सकती है कमान

अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ संभाल सकते हैं। इससे पहले गायकवाड़ को एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

जबकि बल्ले से भी गायकवाड़ कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। वहीं, सूर्या, शुभमन गिल को अफगानिस्तान सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होगी भारत की 16 सदस्यीय 'C' टीम, इन 10 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका

अभिषेक शर्मा बन सकते हैं उप कप्तान

एशिया कप 2025 में रनों का अंबार लगाने वाले अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम अब मिल सकता है। अभिषेक को अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) के खिलाफ टी20 सीरीज में उप कप्तान बनाया जा सकता है।

बता दें कि, अभिषेक अपनी घरेलू टीम पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं, और उनके कप्तानी आंकड़े काफी जबरदस्त है, यही कारण है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें उप कप्तान बना सकते हैं।

वहीं, रजत पटीदार, आयुष बदोनी, प्रभसिमरन सिंह को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, प्रभसिमरन सिंह का घरेलू फॉर्म काफी कमाल का चल रहा है और इसी के चलते उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है।

कहां खेली जा सकती है सीरीज?

भारत-अफगानिस्तान (Afghanistan T20 Series) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज अगले साल सितंबर 2026 में खेली जा सकती है। अभी तक इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के शुरुआत तो सप्ताह के अंदर सीरीज आयोजित करवाई जा सकती है।

जबकि इसी महीने टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज घर में खेलनी है। यही कारण है कि सितंबर 2026 के पहले दो हफ्ते के अंदर सीरीज को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित करवाया जा सकता है।

Afghanistan T20 Series के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), रजत पाटीदाप, तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, हर्ष दुबे, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पंड्या, हर्षित राणा, यश दयाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन DONE, शुभमन (कप्तान), रोहित, विराट, हर्षित…

Disclaimer: अफगानिस्तान सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india abhishek sharma India vs Afghanistan Afghanistan T20 Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को अफ़गानिस्तान सीरीज़ से आराम दिया जा सकता है।