Yuzvendra Chahal को Rohit की पत्नी रितिका ने की ट्रोल करने की कोशिश, तो सूर्यकुमार यादव ने ली फिरकी

Published - 23 Nov 2021, 04:49 AM

ritika sajdeh troll on Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने कुछ ऐसा किया कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पलटवार करने में जरा भी देरी नहीं लगाई. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय लेग स्पिनर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उनके साथ रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने फैंस से एक कैप्शन देने को कहा था. जिस पर हिटमैन की पत्नी रितिका ने उन्हें कमेंट के जरिए ट्रोल करने की कोशिश की.

रितिका और सूर्या के कमेंट पर यूजी ने किया ऐसा रिप्लाई

Ritika Troll on Yuzvendra Chahal

दरअसल यूजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी. जिस पर सूर्या ने भी मजेदार कमेंट किया है. रितिका ने अपने कमेंट में लिखा, 'सॉरी ब्वॉयज लेकिन रिट्स मेरी नंबर-1 है.' इस पर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) ने जवाब में लिखा, 'और यहां भाभी जी फुल ऑन जेलेस होते हुए.'

ritika sajdeh

surya post

इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने कमेंट में लिखा, 'तेजा मैं हूं मार्क इधर है.' दरअसल यूजी की ओर से शेयर की गई फोटे में रोहित के चीक पर बैंडेज लगा हुआ है. शायद इसे देखकर सूर्यकुमार ने यह कमेंट लिखा. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को सूर्या का यह कमेंट पसंद आया और उन्होंने लिखा गुड वन भाउ.

टी20 सीरीज में जीत के साथ हिटमैन की शानदार शुरूआत

Rohit sharma

रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीसरे और आखिरी टी20 मैच में खेलने उतरी थी. इस मुकाबले में यूजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गप्टिल का शिकार किया था. वहीं अक्षर पटेल सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए थे. उन्हें इस मैच में 3 सफलताएं हासिल हुई थीं. वहीं भारत ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था.

इसके अलावा रोहित शर्मा की बात करें तो बतौर कप्तान फुल टाइम टी20 फॉर्मेट में ये उनकी पहली सीरीज थी. जिसमें जीत के साथ उन्होंने अपने इस नए सफर की शानदार शुरूआत की है. हालांकि कीवी टीम के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Tagged:

Ritika Sajdeh Yuzvendra Chahal