ऋद्धिमान साहा की 'छुपाई' गई चोट की गंभीरता, लन्दन में होगी कंधे की सर्जरी, एनसीए में बिगड़ गया मामला
Published - 20 Jul 2018, 06:00 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गये है। अब खबर के मुताबिक रिद्धिमान साहा की चोट को लेकर नया खुलासा हुआ है।
पहले कहा जा रहा था कि साहा को अंगुली में मामूली चोट है और वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे। लेकिन अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि साहा के कंधे में चोट है और उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा है। इस अधिकारी का दावा है कि इसकी वजह नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ घपले से भरा रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम है।
अगले महीने लन्दन में होगी सर्जरी
रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि साहा कंधे की सर्जरी के लिए अगले महीने लंदन जाएंगे और इस वजह से इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो सकते हैं। एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'रिद्धिमान का रिहैबिलिटेशन पूरी तरह गड़बड़झाले से भरा है। एनसीए के फिजियो ने इस मामले में बड़ा घपला किया है। अब सिर्फ सर्जरी ही उन्हें वापस ट्रैक पर ला सकती है। सर्जरी होने के बाद वह कम से कम दो महीने तक बैट छू भी नहीं पाएंगे और उसके बाद रिहैब कार्यक्रम में शामिल होंगे।'
बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्याओं को नही लिया गंभीरता से
33 वर्षीय साहा आईपीएल के दौरान अगूंठे में लगी चोट की वजह से अभी टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन अब पता चला है कि उनकी चोट कहीं ज्यादा गंभीर है। साहा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया है, लेकिन बोर्ड ने उनकी फिटनेस समस्याओं की गंभीरता का खुलासा नहीं किया। कंधे की सर्जरी का मतलब होगा कि वह टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो जाएंगे।
एनसीए में बिगड़ गया मामला
इस बीसीसीआई अधिकारी ने दावा किया कि साहा अंगूठे की चोट से काफी पहले ही उभर चुके थे। इस अधिकारी ने कहा, 'रिद्धि को सबसे पहले कंधे में चोट दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी थी। लेकिन ये हल्की चोट थी जिसने उन्हें परेशान नहीं किया। हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे से हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हुए थे, कंधे के दर्द की वजह से नहीं।'
अधिकारी ने कहा, 'साहा ने सोचा था कि वह एनसीए में अच्छे रिहैब से इंग्लैंड दौरे पर खेल सकते हैं। लेकिन एनसीए में एक सीनियर फिजियो की देखरेख में हुई ट्रेनिंग में ये मामला बहुत बिगड़ गया।'