Mubasir Khan catch video: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) का 21 वां मुकाबला रविवार को पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड (QG vs ISL) के बीच खेला गया. टी 20 क्रिकेट का हर रोमांच इस मैच में दिखा चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फिल्डिंग. टी 20 क्रिकेट में फिल्डिंग का स्तर कितना उपर उठ गया है इसका नजारा भी इस मैच के दौरान दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
Mubasir Khan catch video: मुबासिर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ इस्लमाबाद के खिलाड़ी मुबासिर खान ने अपनी शानदार और अद्भुत फील्डिंग से न सिर्फ फिल्डर्स को बल्कि फैंस (Mubasir Khan catch video) को भी चौका दिया. मुबासिर ने अपने शानदार फील्डिंग के माध्यम से एक छक्के को विकेट में बदल दिया है. टी 20 क्रिकेट में ऐसे कैच दिखते तो हैं लेकिन ऐसे कैच लेना आसान नहीं होता है. लेकिन इस मुश्किल को मुबासिर ने (Mubasir Khan catch video) कर दिखाया.
कप्तान को फंसाया
ये वाक्या क्वेटा ग्लेडिएटर्स की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद का है. जब गेंदबाजी कर रहे फहीम अशरफ को क्वेटा के कप्तान सऱफराज अहमद ने मीड विकेट पर जोरदार शॉट मारा. सरफऱाज को उम्मीद थी कि उन्हें वो शॉट 6 रन देकर जाएगी. गेंदबाज और इस्लामाबाद के सभी फिल्डर भी शॉट को छक्का मान रहे थे लेकिन तभी मिड विकेट पर खड़े मुबासिर ने छलांग लगाते हुए गेंद पकड़ (Mubasir Khan catch video) ली. वे बाउंड्री से ठीक पहले गिरे. खान के इस कैच के साथ ही जहां सरफराज को पेवेलियन लौटना पड़ा इस्लामाबाद के खिलाड़ी मुबासिर की प्रशंसा करते हुए उन्हें घेर कर खड़े (Mubasir Khan catch video) हो गए.
Take a bow Mubasir Khan - what a brilliant catch #PSL8 #IUvQG pic.twitter.com/tIK6TFDI9w
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) March 5, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
बात मैच की करें तो इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने मुहम्मद नवाज के 52, नजबुल्लाह जादरान के 34 गेंदों पर 59 और उमर अकमल के 14 गेंदों में बनाए धुआंधार नाबाद 43 रनों की मदद से 6 विकेट पर 179 रन बनाए. इस्लामाबाद ने कोलिन मुनरो के 29 गेंदों पर 63, आजम खान के 35 और फहीम अशरफ के नाबाद 39 रन की मदद से 3 गेंद पहले 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया. 2 विकेट लेने और नाबाद 39 रन बनाने वाले फहीम अशऱफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे.