"मेरे अंदर का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है", IPL में वापसी के बाद छलका पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का दर्द

author-image
Mohit Kumar
New Update
PBKS vs SRH: टूर्नामेंट के आखिरी मैच में ये हो सकती है पंजाब की प्लेइंग-XI, हैदराबाद को ये खिलाड़ी दे सकते हैं चुनौती

Rishi Dhawan: भारत में विश्व स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हर खिलाड़ी को बेशुमार प्यार और इज्जत से नवाजा जाता है। इसको हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपना सब कुछ दांव पर लगाकर मैदान में उतरना पड़ता है। IPL 2022 में पंजाब किंग्स के एक खिलाड़ी ने लीग में 6 साल बाद वापसी की है, लेकिन इस दौरान उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उनका दर्द छलका है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स के खेमे में शामिल हुए ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) की।

Rishi Dhawan ने आईपीएल में वापसी के बाद दिया बयान

Rishi Dhawan - PBKS vs LSG

इस खिलाड़ी ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल को अपने दमपर खिताब जितवाया था। जिसके बाद मैगा ऑक्शन में ऋषि धवन को 55 लाख रुपये की कीमत में पंजाब ने अपने साथ जोड़ लिया। चेन्नई बनाम पंजाब मुकाबले में ऋषि (Rishi Dhawan) ने 6 साल बाद आईपीएल का कोई मैच खेला और पहले ही मैच में एमएस धोनी का विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। हालिया इंटरव्यू में ऋषि धवन ने 6 साल तक आईपीएल से दूर रहने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा,

"चार साल तक आईपीएल में खेलने और टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद, मुझे बाहर कर दिया गया। पांच साल तक मुझे किसी ने नहीं चुना। घरेलू स्तर पर मेरे प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। यह निराशाजनक था कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे मौके नहीं मिल रहे थे।"

इसके आगे ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने कहा,

“मेरे अंदर यह दर्द है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जब मैं भारत के लिए खेला, तो मैं उस तरह का प्रदर्शन देने में नाकाम रहा. जिसकी मुझसे उम्मीद की जा रही थी। मुझे अब भी विश्वास है कि मैं और बेहतर कर सकता था।"

पंजाब किंग्स के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं Rishi Dhawan

Rishi Dhawan PBKS vs LSG

IPL 2022 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है, टीम फिलहाल अंक तालिका में 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है, हालांकि वे अभी भी टॉप चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। पंजाब के इस सीज़न में तीन मैच बचे हैं, पंजाब के लिए 16 अंकों तक पहुंचने की आस में मयंक अग्रवाल की टीम कोई और अंक नहीं गंवा सकती है और आज यानी शुक्रवार की रात को पंजाब की भिड़ंत बैंगलोर से होने वाली है। इस मैच में भी ऋषि धवन (Rishi Dhawan) खेलते हुए नजर आने वाले हैं, इस सीजन में उन्होंने अबतक 5 मैचों में 4 विकेट चटकाए हैं।

IPL 2022 Rishi Dhawan IPL 2022 news IPL 2022 Latest