एशिया कप 2022 के खत्म होने के कुछ दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022 ) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दुनिया भर के तमाम क्रिकेट फैंस के बीच इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने को लेकर बेताबी है। वहीं भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक वीडियो ने उनकी खुशियों पर चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फैंस को यह बता रहे हैं कि कैसे वह फ्री में टी20 वर्ल्ड कप का लुत्फ उठा सकते हैं। उन्होंने क्रिकेट फैंस को जानकारी दी है कि वह मुफ़्त में टिकट पाने के लिए क्या कर सकते हैं। तो इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस बारे में...
Rishabh Pant ने बताया T20 WC 2022 मुफ़्त में देखने का तरीका
दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने क्रिकेट फैंस को एक बहुत बड़ा ऑफर दिया है। दिए गए ऑफर के मुताबिक फैंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022 ) का टिकट फ्री में हासिल कर सकते हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. पंत ने बताया है कि कैसे आप इस टूर्नामेंट के लिए फ्री में टिकट पा सकते हैं। फ्री टिकट के लिए अपको एक फॉर्म भरना होगा।
यह फॉर्म आपको मेलबर्न क्रिकेट मैनेजमेंट की वेबसाइट पर मिल जाएगा। यहां आपको कुछ सवालों के जवाब देने हैं। इसी के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स भी देनी होगी। फॉर्म भरते के साथ ही आप मुफ़्त टिकट हासिल करने के दावेदार बन जाएंगे। मैच की टिकट के साथ साथ आपको फ्लाइट की टिकट भी मुफ़्त मिलेगी।
इस दिन खेला जाएगा T20 WC 2022 का पहला मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो गई है। जिस मुकाबले की टिकट पहले ही बिक गई है, वो है भारत बनाम पाकिस्तान। हालांकि, आपके पास अभी भी फाइनल और सेमीफाइनल मैचों के लिए टिकट खरीदने का मौका है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर को खेला जाएगा। क्वालीफायर राउंड के बाद मुख्य राउंड के मैच होंगे।