Rishabh: उत्तर प्रदेश टी 20 लीग में 7 सितंबर को कानपुर सुपरस्टार्स और नोएडा सुपरकिसंग्स के बीच एक जोरदार मुकाबला खेला गया. मैच में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे थे जिन्हें देखने के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में फैंस की अच्छी खासी संख्या जुटी थी. मैच में कानपुर सुपरस्टार के गेंदबाज ऋषभ (Rishabh) ने बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. कैसा रहा उनका प्रदर्शन आइये जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए...
बल्लेबाजों के लिए बने मुसीबत
UP T20 league
कानपुर सुपरस्टार के गेंदबाज ऋषभ राजपूत (Rishabh) ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की. उनकी गेंद को खेलना नोएडा के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा था. इस गेंदबाज ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 22 रन देकर 1 विकेट लिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज अल्मस शौकत को 55 के निजी स्कोर पर आउट किया.
ऐसा रहा मैच का हाल
UP T20 league
मैच में नोएडा सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कानपुर सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए. संदीप तोमर ने 20 गेंदों में सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अंश यादव ने 32 रन बनाए. जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.
भुवनेश्वर कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच
Bhuvneshwar Kumar
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इस मैच के आकर्षण का केंद्र रहे. नोएडा सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया और नोएडा को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि भुवनेश्वर इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप के बाद उन्हें विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी जगह नहीं मिली है. यही वजह है कि खाली समय में भुवी यूपी टी 20 लीग में खेल रहे हैं. भुवनेश्वर टीम इंडिया के लिए टी 20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें- बारिश के कारण धुल गए सुपर-4 के सारे मैच, तो पाकिस्तान के साथ भारत नहीं, बल्कि ये टीम खेलेगी फाइनल