ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन की होगी टीम इंडिया में एंट्री, 1.5 साल से नहीं पहनी है टेस्ट जर्सी, एक बार फिर टूटेगा कंगारुओं का घमंड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs aus

IND vs AUS: श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लम्बा ब्रेक मिला है. लगभग डेढ़ महीनों तक टीम इंडिया एक्शन में नजर नहीं आने वाली है. भारत ने 7 अगस्त को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वहीं, अब भारतीय टीम 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेल मैदान पर वापसी करेगी.

इसके बाद टीम को बैक टू बैक मैच खेलने हैं. साल के अंत में टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दौरा करेगी, जिसमें भारत का 26 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी हिस्सा लेगा. करीब डेढ़ साल बाद यह खिलाड़ी टेस्ट जर्सी में नजर आने वाला है.

IND vs AUS टेस्ट सीरिज का हिस्सा बनेगा ये खिलाड़ी

  • आईसीसी चैम्पियंस ट्रोफी 2025 से पहले टीम इंडिया को कई टेस्ट सीरिज खेलनी है. बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत टेस्ट मैच खेलेगा. IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे.
  • 22 नवम्बर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी को होगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए पांचों मैच काफी अहम हैं.
  • इसलिए भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए 26 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी का चयन कर सकते हैं. यह खिलाड़ी सीरीज में टीम इंडिया और रोहित शर्मा के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है.

अपने बल्ले से मचाएंगे धमाल

  • इस खिलाड़ी के पास अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की पूरी टीम की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत है. रोहित शर्मा का ये तुरुप का इक्का और कोई नही बल्कि डेढ़ साल से टेस्ट क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पन्त हैं.
  • दिसम्बर 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाने के बाद से ही ऋषभ पन्त ने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था.
  • हालांकि, अब वह वनडे और टी20 क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. जल्द ही ऋषभ पन्त टेस्ट जर्सी में नजर आएंगे. 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरिज के जरिए वह कमबेक करेंगे.

IND vs AUS: साबित होंगे भारत के लिए X-फैक्टर

  • ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भी चुन सकते हैं. उनके पास स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने की शानदार तकनीक है. वह अक्सर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कहर बरपाते नजर आते हैं.
  • चौके और छक्कों की बौछार कर ऋषभ पन्त गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं. इसी वजह से वह मिडिल ऑर्डर में एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा करते हैं. IND vs AUS टेस्ट सीरीज में ऋषभ पन्त भारतीय टीम के ताकत बन सकते हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेलते हुए 2271 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत 43.67 का रहा है.

ह भी पढ़ें: एमएस धोनी पर आया बड़ा अपडेट, इस वजह से ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे IPL 2025, अश्विन ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि इस टीम के साथ 10 करोड़ में जुड़ेंगे

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team ind vs aus rishabh pant