IPL 2026 ऑक्शन में ऋषभ पंत की टीम से हुआ बड़ा ब्लंडर, सिर्फ 4 मैच के लिए इस खिलाड़ी पर लुटा दिए 8 करोड़
Published - 17 Dec 2025, 11:37 AM | Updated - 17 Dec 2025, 11:39 AM
IPL 2026 : आईपीएल 2026 के ऑक्शन में ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने एक बड़ी गलती की, जब उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी पर ₹8.6 करोड़ खर्च कर दिए जो सीजन में सिर्फ चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फैसले ने टीम की IPL 2026 ऑक्शन रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर यह देखते हुए कि खिलाड़ी इतने कम समय में कितना असर डाल पाएगा।
आमतौर पर फ्रैंचाइजी लंबे समय के फायदे और लगातार उपलब्धता पर ध्यान देती हैं, ऐसे में इस महंगे कदम ने फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों को हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कौन है वो क्रिकेटर...
एलएसजी ने IPL 2026 नीलामी में सिर्फ 4 मैच के लिए इस खिलाड़ी पर लुटाए 8.6 करोड़
एलएसजी ने IPL 2026 की नीलामी में चार मैच के लिए जिस खिलाड़ी पर 8.6 करोड़ लुटाए हैं, वो खिलाड़ी है जोश इंग्लिश।
IPL 2026 नीलामी से पहले, यह माना जा रहा था कि जोश इंग्लिस को शायद कोई खरीदार न मिले। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद, आने वाले सीजन के लिए उनकी सीमित उपलब्धता उनके खिलाफ गई।
इंग्लिस ने पहले ही फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह IPL 2026 में सिर्फ चार मैच खेल पाएंगे, जिससे उनकी अपील काफी कम हो गई थी। नतीजतन, पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन न करने का फैसला किया, यह फैसला पहले तो कई लोगों को हैरान करने वाला लगा, लेकिन बाद में समझ में आया।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन ने इन 4 खिलाड़ियों की रातोंरात बदल दी किस्मत, अचानक फर्श से अर्श पर पहुंचें
पंजाब किंग्स ने इंग्लिस को क्यों रिलीज किया
जब पंजाब किंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट की घोषणा की, तो जोश इंग्लिस की गैरमौजूदगी ने सबको चौंकाया था। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक शानदार सीजन खेला था और टीम की सफलता में उनका अहम योगदान था।
हालांकि, उन्हें रिलीज करने की असली वजह जल्द ही सामने आ गई। इंग्लिस ने साफ कर दिया था कि पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से वह IPL 2026 में सिर्फ चार मैच खेल पाएंगे।
इतनी सीमित उपलब्धता के साथ, पंजाब किंग्स ने एक ऐसे खिलाड़ी पर भारी निवेश करने के बजाय उसे रिलीज करना बेहतर समझा जो पूरे सीजन में योगदान नहीं दे सकता था।
₹8.6 करोड़ की कीमत ने सबको चौंका दिया
जोश इंग्लिस नीलामी में ₹2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, और ज्यादातर एक्सपर्ट्स को लगा था कि फ्रेंचाइजी आक्रामक बोली लगाने में हिचकिचाएंगी।
उम्मीदों के विपरीत, उनकी बोली पर जंग छिड़ गई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरकार इंग्लिस को ₹8.6 करोड़ की भारी कीमत पर खरीद लिया, यह जानते हुए भी कि वह सिर्फ चार मैच खेलेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई और बोली को ₹8.4 करोड़ तक पहुंचाया, लेकिन फिर पीछे हट गई। फाइनल कीमत ने फैंस को हैरान कर दिया, जिससे यह नीलामी के सबसे ज्यादा चर्चित पलों में से एक बन गया।
इंग्लिस IPL 2026 में सिर्फ 4 मैच क्यों खेलेंगे?
इंग्लिस की सीमित उपलब्धता का कारण उनकी शादी है, जो आईपीएल 2026 सीजन के दौरान होनी है। उन्होंने इस बारे में शुरू से ही साफ बता दिया था, इसीलिए उन्होंने अपना बेस प्राइस ₹2 करोड़ रखा था, यह उम्मीद करते हुए कि कम दिलचस्पी होगी।
हालांकि, फ्रेंचाइजी ने साफ तौर पर उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स को अहमियत दी। इंग्लिस ने पिछले सीजन में IPL में डेब्यू किया था और 11 मैचों में 162.57 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाकर प्रभावित किया था, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था।
हालांकि उनकी प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन सिर्फ चार मैचों के लिए ₹8.6 करोड़ खर्च करने के कदम ने कई लोगों को लखनऊ सुपर जायंट्स के फैसले पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- KKR का करोड़ों का दांव फ्लॉप, जिस खिलाड़ी पर लुटाए 25 करोड़, उसे जोफ्रा आर्चर ने ‘0’ पर भेजा पवेलियन
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।