IPL 2023: किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय वो होता है जब उसकी टीम और मैनेजमेंट मुश्किल समय में उसका दिल से साथ दे. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस मामले में काफी लकी रहे हैं. चोट की वजह से लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो चुके पंत को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ साथ उनके फैंस ने तो सपोर्ट किया ही है.
IPL में उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से भी उन्हें काफी सहयोग मिला है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) के ताजा बयान में ये स्पष्ट हो जाता है कि पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं.
रिकी पोंटिंग ने पंत के लिए क्या कहा?
ऋषभ पंत के बारे में दिए अपने हालिया बयान में रिकी पोटिंग ने कहा, ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की हृदय और आत्मा हैं. हम अगले सीजन में उनका नंबर अपनी जर्सी और कैप पर लगाने के बारे में सोच रहे हैं. पोंटिंग का ये बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली कैपिटल्स के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि पंत IPL 2023 में नहीं खेलेंगे बावजूद इसके दिल्ली कैपिटल्स पंत को उनकी फीस देगी.
Ricky Ponting said "Rishabh Pant is the heart & soul of Delhi Capitals, we are thinking of wearing his number on our shirts or caps".
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 24, 2023
बाल बाल बचे थे पंत
बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार 30 दिसंबर 2022 की सुबह भयानक रुप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वे नए साल पर अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे लेकिन लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. पंत की कार का एक्सीडेंट रुड़की के पास हुआ था. इस भयानक हादसे में पंत बाल बाल बच गए थे. पहले उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल और फिर मुंबई में हुआ. फिलहाल वे अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पंत की हेल्थ से संबंधित रिपोर्टों पर गौर करें तो वे लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.
पंत का IPL करियर
पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को IPL चैंपियन बना चुके डेविड वार्नर को कप्तान बनाया है. बात अगर पंत के IPL करियर की करें तो 2016 से दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े पंत ने टीम की तरफ से 98 मैच खेले हैं जिसमें 34.61 की औसत से 2838 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 128 है. इसके अलाव पंत ने 64 कैच और 18 स्टंपिंग की है.