ऋषभ पंत के छोटे भाई ने दिलीप ट्रॉफी में लाया बवंडर, पचासा ठोक मयंक अग्रवाल की टीम के गेंदबाजों का किया बुरा हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं। लगभग डेढ़ साल के बाद वह इस फॉर्मेट में नजर आए हैं। लेकिन वह फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 24 वर्षीय गेंदबाज ने उनका विकेट अपने नाम किया। ऋषभ पंत की इस फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस नाखुश दिखाई दिए। इस बीच उनके (Rishabh Pant) छोटे भाई ने दिलीप ट्रॉफी में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर हाहाकार मचा दिया है।

Rishabh Pant के छोटे भाई ने मचाया हाहाकार

भारत में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2024 में दर्शकों की रुचि दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया है। इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के छोटे भाई ने अपनी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया है।

दरअसल, आईपीएल के मंच पर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले 21 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में शानदार लय में नजर आए। इंडिया ए के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ा। न्यूज़ लिखे जाने तक वह 74 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 62 रन बना चुके हैं।

पहले दो मैच में हुए थे फ्लॉप

इंडिया ए के खिलाफ अभिषेक पोरेल की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने भारतीय फैंस को काफी प्रभावित किया है। हालांकि, इससे पहले दो मैच में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। पहले मैच में उनके बल्ले से दोनों पारियों में कुल 69 रन निकले, जबकि दूसरे मैच में वह 16 रन ही बना पाए।

मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली मजबूत टीम के खिलाफ दबाव में खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया। अपने इस अर्धशतक से अभिषेक पोरेल ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ विकेटकीपिंग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उनके पास धमाकेदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।

दबाव की परिस्थितियों में खेली अहम पारी

अभिषेक पोरेल बल्लेबाजी के लिए तब आए जब इंडिया सी टीम ने 41 रन के स्कोर पर अपनी चार विकेट खो चुकी थी। ऐसे स्थिति में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाज पर दबाव बनाया और अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

बता दें कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अभिषेक पोरेल को 14 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया था। 12 पारियों में उनके बल्ले से 327 रन निकले।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज को रिप्लेस कर सकता है ये 20 वर्षीय गेंदबाज, दिलीप ट्रॉफी 2024 में मचा रहा है धमाल

यह भी पढ़ें: सरफराज अहमद ने की बाबर आजम की बेइज्जतीरोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के लिए खेलने पर आया बयान MCC वीकडे बैश XIX लीग मैच में हुए लड़ाई का VIRAL VIDEO

indian cricket team duleep trophy MAYANK AGARWAL rishabh pant Abhishek Porel India A vs India C