Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल वह एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सर्जरी हुई. तभी से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं और अब तक एक भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. पंत की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया को भी काफी नुकसान हो रहा है. लेकिन अब इस नुकसान की भरपाई जल्द ही होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया को जल्द ही पंत से बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज मिलने वाला है. जो इन दिनों कोहराम मचा रहा है.
Rishabh Pant की तरह छाया ये युवा विकेटकीपर
मालूम हो कि यूपी में टी20 लीग खेली जा रही है. यूपी टी20 लीग का 28वां मैच गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रास के बीच खेला गया. इस मैच में गोरखपुर लायंस के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बेहद शानदार पारी खेली. इस मैच में उन्होंने महज 10 रन से अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चोक और 3 छक्के लगाए. इस प्रदर्शन को देखकर 22 साल के इस खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)से की जा रही है.
एशियाई खेलों की टीम में जगह मिली
आपको बता दें कि ध्रुव 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना जलवा दिखा चुके हैं. युवा खिलाड़ी को इसका इनाम भी मिला. युवा खिलाड़ी को एशियन गेम्स में टीम इंडिया का हिस्सा है. अगर ध्रुव इस टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाते है. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि यह बल्लेबाज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल हो सकता है.
क्योंकि टीम इंडिया के पास फिलहाल कोई ऐसा विकेटकीपर नहीं है, जो बल्ले से दम दिखा सके. टी20 क्रिकेट में ईशान किशन और ऋषभ पंत दोनों के आंकड़े बेहद खराब हैं. इसके चलते ध्रुव अपनी चुनौती पेश कर सकेंगे .
ध्रुव जुरेल का आईपीएल प्रदर्शन
ध्रुव जुरेल के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 152 रन बनाए हैं. ध्रुव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 34 रन रहा. उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. खास बात ये है कि वो 4 बार नॉटआउट रहे हैं. अगर उनके घरेलू करियर पर नजर डालें तो यह बहुत लंबा नहीं है. उन्होंने 2021 में डेब्यू किया था. ध्रुव ने 14 फर्स्ट क्लास पारियों में 587 रन बनाए हैं. उन्होंने 16 टी20 मैचों में 180 रन बनाए हैं.