ऋषभ पंत के सैकड़ा से गर्दिश में गया इस विकेटकीपर का करियर, माना जा रहा था टीम इंडिया का बेस्ट फ्यूचर 

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant's century in ind vs ban test ruined the career of this wicketkeeper who was considered the future of Team India

Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कई भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया मैच में इस समय शानदार स्थिति में बनी हुई है। ऋषभ पंत ने भारतीय टेस्ट टीम में इंजरी के कारण लंबे समय के बाद वापसी की है।

उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को विकल्प के तौर पर मौका दिया था। लेकिन अब पंत की दमदार वापसी के बाद हर किसी के लिए भारतीय टीम के लिए दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं। आइए बात करते हैं ऐसे ही एक खिलाड़ी की जिसका करियर पंत की वजह से गर्दिश में जाता दिखाई दे रहा है। 

यह भी पढ़िए- 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, गौतम गंभीर के 1 कहने पर छोड़ी जिद्द

Rishabh Pant ने जड़ा शानदार शतक 

लंबे समय के बाद टेस्ट टीम वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सभी तरह की अटकलों को खारिज करते हुए टेस्ट टीम में अपनी जगह को और भी ज्यादा पुख्ता कर लिया है। पंत ने पहली पारी में 39 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में शतक जड़कर अपनी जोरदार वापसी का ऐलान कर दिया है। इंजरी होने से पहले पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ ही अपना आखिरी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था और अब 632 दिनों के बाद वापसी भी बांग्लादेश के खिलाफ ही की है।  

केएस भरत की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वापस आने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत की वापसी भारतीय टीम में मुश्किल हो गई है। पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को भारतीय टीम में मौका दिया गया था। उन्होंने भारत की तरफ से 7 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं। भारत के लिए बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

इतना ही नहीं इन दिनों उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी खुद को साबित करने का मौका दिया गया है। लेकिन अब खेली गई सभी पारियों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही फिफ्टी जड़ी है। ऐसे में जिस तरह से उन्होंने निराश किया है उसे देखते हुए ये कहना मुश्किल नहीं होगा कि अब केएस के करियर पर ग्रहण लगना तय है। 

तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे Rishabh Pant

इंजरी का बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को तीनों फॉर्मेट में खएलने का मौका दिया जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उनको ही टीम इंडिया की पहली पसंद रखा जा रहा है। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद अब टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन टीम में उनकी जगह को और भी ज्यादा पुख्ता करता है। 

यह भी पढ़िए- VIDEO: ऋतुराज बने सुपरमैन, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, रियान पराग भी नहीं कर पाए यकीन

team india rishabh pant KS Bharat IND vs BAN