शतक लगाने से पहले Rishabh Pant ने 45 मिनट तक की थी युवराज से बात, खुद सिक्सर किंग ने बताई सच्चाई

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ENG vs IND 2022

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के तीसरे मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले कई बार देखा गया है कि शतक के नजदीक पहुंचते ही पंत खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला. उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमा दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवी ने यह कारनामा करने के लिए पंत में जान फूंकी थी. जिसकी वजह से वह अपना शतक बना पाए...

शतक से पहले Rishabh Pant ने युवी से की बात

भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतकर 2-1 से कब्जा जमा लिया. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे. जिन्होंने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ते हुए टीम को सीरीज भी जिताई.

वहीं सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट ने सनसनी मचा दी है, क्योंकि उनके इस ट्वीट का पंत के पहले शतक से खास कनेक्शन समझ आ रहा है. बता दें कि, पंत ने तीसरे मुकाबले से पहले युवी से तकरीबन 14 मिनट बात की थी. जिसका फायदा उन्हें तीसरे मुकाबले में शतक के रूप में मिला. युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा-

'ऐसा लगता है कि 45 मिनट की बातचीत समझ में आई !! अच्छा खेला पंत, इस तरह से आप अपनी पारी को गति देते हैं, पंड्या तुम्हें देखकर अच्छा लगा.'

क्या पंंत के काम आई युवराज सिंह से की बातचीत ?

publive-image

ऋषभ पंत दिन प्रतिदिन अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते नजर आ रहे हैं. वैसे तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विस्फोटक बल्लेबाजी लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उनका अलग ही अवतार देखने को मिला. जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे तो, उस समय टीम इंडिया मुसीबत में फंसी हुई थी.

हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड के मुंह से मैच छीन लिया. पंत शतक ठोकने के मूड में थे. पंत ने 106 गेंदों पर वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. युवराज के ट्वीट को पढ़कर यही लग रहा है कि उनकी तीसरे वनडे से पहले पंत से बातचीत हुई थी. हालांकि, दोनों के बीच क्या चर्चा हुई, इसका खुलासा तो युवराज ने ट्वीट के जरिए कर किया.

yuvraj singh