Team India: टीम इंडिया (Team India) ने अपने टेस्ट सीजन की शुरुआत कर दी है। भारत 27 सितंबर को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलेगा। इसके बाद टीम इंडिया अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) है जो नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जाएगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनके दम पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक लगा सकता है।
ये 3 खिलाड़ी Border Gavaskar Trophy में Team India को दिला सकते हैं जीत
1.जसप्रीत बुमराह
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Boder Gavaskar Trophy 2024-25) में जो एक खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रहेगा वो है जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)। बुमराह इस समय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। सभी टीमों के लिए ये तेज गेंदबाज आज के समय में सबसे बड़ा खतरा है।
टीम इंडिया के इस स्टार पेसर ने अभी तक बीजीटी में 7 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.25 की औसत से 32 विकेट चटकाए हैं। कंगारुओं के घर में अपनी टीम की जीत की हैट्रिक के लिए बुमराह सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
2.ऋषभ पंत
मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के घर में जाकर इस ट्रॉफी को भारत लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 72.13 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं।
2021 में भारत ने जब इस सीरीज को जीता था तो उसमें ऋषभ पंत का सबसे महत्वपूर्ण योगदान था। अगर इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में पंत का बल्ला चला तो ये खिलाड़ी अकेले ही भारत को ये सीरीज का जिताने का दम रखता है।
3.यशस्वी जायसवाल
टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी तक टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं आए हैं। लेकिन डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की है। जायसवाल पहली गेंद से ही गेंदबाजों की पिटाई करना जानते हैं।
इस युवा बल्लेबाज ने अभी तक भारत की तरफ से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC World Test Championship 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जायवाल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 64.35 की औसत से रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy 2024-25 का शेड्यूल
यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 426 विकेट लेने वाला दिग्गज लिस्ट में शामिल