ऋषभ पंत ने अपनी जान बचाने वाले 2 युवकों को दिया खास सम्मान, भावुक पोस्ट कर कही बड़ी बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Rishabh Pant First Insta post after accident

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते सोमवार अपने एक्सीडेंट के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा। 30 दिसंबर की रात को ऋषभ एक भयानक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई की ओर से उनके इलाज से लेकर तमाम जरूरी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं दुर्घटना के बाद उनकी जान बचाने वाले 2 युवकों के लिए ऋषभ पंत ने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है।

Rishabh Pant ने इन 2 युवकों को कहा शुक्रिया

Nishu Kumar and Rajat Kumar

ऋषभ पंत 30 दिसंबर की रात को दिल्ली से रुड़की अपने घर अपनी मां को नए साल का सप्राइज़ देने के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार में भीषण आग लग गई। ऐसे में राहगीरों ने ऋषभ (Rishabh Pant) की जान बचाई।

जिसमें से 2 व्यक्ति रजत कुमार और नीशु कुमार का शुक्रिया अदा किया है। ऋषभ (Rishabh Pant) ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हैं और उनकी माता के साथ दोनों युवक भी मौजूद है। भारतीय खिलाड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

"हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को को धन्यवाद करना चाहिए। जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच जाऊं। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा।"

आईपीएल 2023 और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत

England - Rishabh Pant's feat of a lifetime in three Tests - Telegraph India

गौरतलब है कि इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को की गंभीर चोटें आई थी। विकेटकीपर के बाएं पैर के घुटने का लिगामेंट फट गया था। जिसका इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल किया जा रहा था। लेकिन फिर बीसीसीआई ने उन्हें एयरलिफ्ट करते हुए मुंबई के अस्पताल में इलाज करवाया है। डॉक्टर के अनुसार पंत को 3 से 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। इस दौरान वह आईपीएल 2023 और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ेंखत्म हो रहा है वनडे क्रिकेट?, युवराज सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ भारत की विशाल जीत के बाद ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

bcci team india