ऋषभ पंत ने बताया क्यों वो वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर नहीं कर सकते BCCI से शिकायत

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2021: फैंस से पूछा गया कि ऋषभ पंत कप्तानी का दबाव झेल पाएंगे या नहीं, जाने क्या मिला जवाब

कोरोना वायरस के बीच जबसे क्रिकेट की मैदान पर वापसी हुई है, तब से मानो क्रिकेट ने रफ्तार पकड़ ली है। टाइट शेड्यूल के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वर्कलोड को लेकर कहा है कि वह इसके लिए टीम मैनेजमेंट से शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है।

मैं टीम की जीत के लिए कुछ भी करने को हूं तैयार

rishabh pant Rishabh Pant

विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant के लिए T20I सीरीज कुछ खास अच्छी नहीं रही। पंत पूरी सीरीज में सिर्फ 33 रन बनाए। हालांकि तीसरे मैच से पहले उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया को अपनी कमियों के बारे में पता चल गया था और उसमें सुधार हो रहा है। Rishabh Pant ने कहा,

'टी20 वर्ल्ड कप के बाद सब यही सोच रहे थे कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करना है। एक ग्रुप के तौर पर हम भी लगातार इस पर चर्चा कर रहे थे। हमें बीच के ओवरों में अपने खेल को सुधारना था। हमने कुछ बॉक्स पर टिक मार्क कर लिया है। यह हमारे लिए काफी अच्छा जा रहा है। जब मैं बच्चा था तब से मैंने सपना देखा है कि मैं किसी भी परिस्थिति से भारत को जीत दिला सकूं। मैं वह हर चीज करने के लिए तैयार हूं, जो टीम में मुझसे चाहती है। मैं मैच फिनिश करने को लेकर खुश हूं।'

वर्कलोड के लिए नहीं कर सकता शिकायत

Rishabh Pant Rishabh Pant

Rishabh Pant ने आगे कहा कि वह वर्कलोड के लिए टीम मैनेजमेंट से शिकायत नहीं कर सकते, क्योंकि टेस्ट सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। अब भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। जिसमें टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि उनके सभी खिलाड़ी ताजगी के साथ जाएं। Rishabh Pant ने कहा,

"पहले और दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैचों में पंत ने क्रम से चौके और छक्के से भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने आगे कहा, 'मैं वर्कलोड को लेकर टीम मैनेजमेंट से शिकायत नहीं कर सकता। मैनेजमेंट ने मुझे दो टेस्ट मैचों में आराम दिया है। उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मैं पूरी तरह से रिकवर हो जाऊं और फ्रेश होकर लौटूं।"

SOUTH AFRICA rishabh pant IND vs NZ sa vs ind