भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे ऋषभ पंत, अयोध्या मंदिर पर खास पोस्ट कर जीता फैंस का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant won the hearts of fans by posting a special post on Lord Shri Ram Temple

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पिछले एक साल टीम इंडिया से दूरी बनाई हुई है। दिसंबर 2022 में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। लेकिन ऋषभ पंत अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं। फैंस उनके कमबैक के लिए दुआएं कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी भगवान श्री राम की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिल छू लेने वाला एक वीडियो शेयर किया है।

भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे Rishabh Pant

Rishabh Pant (2)

जिस पल का करोड़ों भारतीयों को वर्षों से इंतजार था वह आ गया है। बीते दिन 500 साल बाद रामलला अपनी जन्मभूमि अयोध्या लौट आए हैं। 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी इसमें शिरकत की थी।

हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इसमें शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे में उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'रामलला' की प्रतिमा की तस्वीर साझा की और अपनी खुशी व्यक्त की। इस फ़ोटो को शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने चमकने वाले दिन का एमोजी भी लगाया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की यह इंस्टाग्राम स्टोरी फैंस को काफी पसंद आई और उन्होंने इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rishabh Pant की अलावा इस भारतीय खिलाड़ी ने भी कि पोस्ट

Rishabh Pant

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभावसर पर कई भारतीय खिलाड़ियों ने रामलला की प्रतिमा की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की थी। इस कड़ी में रिंकू सिंह ने बबी फैंस को बधाई दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रामलला की प्रतिमा पोस्ट की और लिखा कि 'जय श्री राम'। रिंकू सिंह का भी यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आया था, जिसके बाद उन्होंने कमेंट करना शुरू कर दिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी राम जी की एक तस्वीर शेयर कर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी थी। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci team india indian cricket team rishabh pant