IPL 2022: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Rishabh Pant के लिए कही ऐसी बात, जिसे जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

Published - 23 Dec 2021, 11:03 AM

IPL 2022: इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने Rishabh Pant के लिए कही ऐसी बात, जिसे जानकर फैंस हो जाएंगे खुश

IPL 2022: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ऋषभ पंत के खेल की जमकर तारीफ की. हालांकि उन्होंने ऋषभ पंत के आउट होने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं, जिस पर ऋषभ को ध्यान देना होगा. आइये जानते हैं पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को लेकर और क्या कुछ कहा...

प्रवीण आमरे ने Rishabh Pant को बताया मैच विनर खिलाड़ी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे (Pravin Amre) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर अपनी राय दी हैं. उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि, उनके पास मैच जिताने की क्षमता है. क्योंकि ऋषभ पंत को आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है. वह खेल के अंतिम समय में ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा देते हैं. उनमें इतनी काबिलियत है कि अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.

Pravin Amre

ऋषभ पंत अभी तक कई बेहतरीन पारियां टेस्ट क्रिकेट में खेली हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही जगह टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने का कारनामा किया हुआ है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत कुछ सीखा है. जिसके लिए हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए.

ऋषभ पंत IPL में मचा चुके हैं धमाल

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. जिसने विस्फोटक बल्लेबाजी करना पसंद हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया में अपनी जगह लगभग बना चुके हैं. क्योंकि इनके पास टीम इंडिया में खेलने के लिए लंबा वक्त पड़ा हैं. जिसके लिए इन्हें भविष्य में कप्तान भी चुना जा सकता हैं.

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नेआईपीएल (IPL) करियर की शुरूआत दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ 2016 में की थी. उन्होंने दिल्ली की ओर से कुल 5 सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 68 मुकाबले खेले हैं. 68 मैच में पंत के बल्ले से 2079 रन निकले. इंडियन प्रीमियर लीग में तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम तीसरे नंबर पर है. जबकि पहले नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (जिन्होंने 60 मैच में ये रिकॉर्ड बना लिया था)

दिल्ली कैपिटल्स ने Rishabh Pant किया रिटेन

भारत में अगले साल अप्रैल में IPL 2022 की शुरूआत होने जा रही हैं. फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. जिसमें केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत रिटेन कर लिया है. जिसमें DC ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है. उसके पास 47.50 रुपये बचे हैं.

IPL 2022

Delhi Capitals ने पंत को 16 करोड़ में, अक्षर पटेल को 9 करोड़ में, पृथ्वी शॉ को 7.50 करोड़ में और एनरिक नॉर्टजे को 6.5 करोड़ में रिटेन किया गया है. डीसी के पास नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे कम पैसे हैं.

Tagged:

IPL 2022 Delhi Capitals rishabh pant
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर